
नई दिल्ली। डिजिटल युग में ऑनलाइन क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जरा सी लापरवाही लोगों को लाखों के रुपये की चपेट में ला देती है। कई बार तो शातिर इतनी सफाई से काम करते हैं कि कुछ ही पलों में करोड़ों का वारान्यारा कर देते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार इसे लेकर सख्त हो गई है।
कई सारी गैरकानूनी वेबसाइट्स प्रकाश में आईं हैं जिनका कनेक्शन इनवेस्टमेंट प्रमोशन और कई तरह के स्कैम से है। इसके बाद 3.2 लाख सिम कार्ड और 49000 आईएमईआई (IMEI) की जांच के बाद सारे सिम ब्लॉक करा दिए गए।
पढ़ें आप भी हो गए साइबर क्राइम के शिकार, 8 स्टेप में ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
लगातार आ रही थीं शिकायतें
गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने बताया कि इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिेशन सेंटर के अंतर्गत आने वाली सिटीजन फाईनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम को 11 लाख से अधिक शिकायतीं मिली। पिछले साल 36 राज्यों ने साइबर स्कैम की शिकायती की थीं। साइबर क्राइम कि शिकायत कोई भी https://cybercrime.gov.in/ पर कर सकता है। 1930 नंबर पर कॉल करके भी कंप्लेन कर सकते हैं।
ये गलती कभी न करें
अक्सर दोस्त-रिश्तेदार नया सिमकार्ड खरीदने के लिए आपकी आईडी प्रूफ मांग लेते होंगे लेकिन ये गलत है। ऐसा कभी भी न करें। इसके अलावा किसी दूसरे को अपना सिमकार्ड भी प्रय़ोग करने के लिए न दें। यदि आप ऐसा करते हैं तो उसका गलत प्रयोग भी किया जा सकता है। यदि आपके नाम पर जारी सिमकार्ड के नंबर से कोई साइबर क्राइम होता है तो उसके लिए सीधे तौर पर आप ही जिम्मेदार होंगे और आपको सजा भी हो सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.