सख्ती: सरकार ने 3 लाख से अधिक सिमकार्ड कर दिए ब्लॉक, जानें क्या है वजह

सरकार ने साइबर स्कैम को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए जांच-पड़ताल के बाद 3 लाख 20 हजार सिमकार्ड ब्लॉक कर दिए हैं।

नई दिल्ली।  डिजिटल युग में ऑनलाइन क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जरा सी लापरवाही लोगों को लाखों के रुपये की चपेट में ला देती है। कई बार तो शातिर इतनी सफाई से काम करते हैं कि कुछ ही पलों में करोड़ों का वारान्यारा कर देते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार इसे लेकर सख्त हो गई है।

कई सारी गैरकानूनी वेबसाइट्स प्रकाश में आईं हैं जिनका कनेक्शन इनवेस्टमेंट प्रमोशन और कई तरह के स्कैम से है। इसके बाद 3.2 लाख सिम कार्ड और 49000 आईएमईआई (IMEI) की जांच के बाद सारे सिम ब्लॉक करा दिए गए।

Latest Videos

पढ़ें आप भी हो गए साइबर क्राइम के शिकार, 8 स्टेप में ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत

लगातार आ रही थीं शिकायतें
गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने बताया कि इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिेशन सेंटर के अंतर्गत आने वाली सिटीजन फाईनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम को 11 लाख से अधिक शिकायतीं मिली। पिछले साल 36 राज्यों ने साइबर स्कैम की शिकायती की थीं। साइबर क्राइम कि शिकायत कोई भी https://cybercrime.gov.in/ पर कर सकता है। 1930 नंबर पर कॉल करके भी कंप्लेन कर सकते हैं।

ये गलती कभी न करें
अक्सर दोस्त-रिश्तेदार नया सिमकार्ड खरीदने के लिए आपकी आईडी प्रूफ मांग लेते होंगे लेकिन ये गलत है। ऐसा कभी भी न करें। इसके अलावा किसी दूसरे को अपना सिमकार्ड भी प्रय़ोग करने के लिए न दें। यदि आप ऐसा करते हैं तो उसका गलत प्रयोग भी किया जा सकता है। यदि आपके नाम पर जारी सिमकार्ड के नंबर से कोई साइबर क्राइम होता है तो उसके लिए सीधे तौर पर आप ही जिम्मेदार होंगे और आपको सजा भी हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल