विकास दुबे के बाद UP में फिर से एनकाउंटर, इनामी बदमाश ढेर, BJP विधायक हत्याकांड में था आरोपी

उत्तर प्रदेश के कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में कुछ दिन पहले ही मारा गया था। अब यूपी से ही खबर आ रही है कि इनामी बदमान राकेश पांडेय को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है। वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी था।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में कुछ दिन पहले ही मारा गया था। अब यूपी से ही खबर आ रही है कि इनामी बदमान राकेश पांडेय को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है। वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी था। उस पर सरकार ने इनाम भी घोषित किया हुआ था। 

एक लाख रुपए का था इनाम

Latest Videos

राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार ढेर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी था। लखनऊ के सरोजनी नगर में STF ने राकेश पांडेय का एनकाउंटर किया। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था।

सनसनीखेज वारदातों में शामिल था राकेश 

मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था। मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह और अन्य की दोहरे हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ हनुमान पांडेय आरोपी था। एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। राजधानी लखनऊ सहित रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में रजिस्टर्ड हैं।

बीजेपी विधायक समेत उनके 6 साथियों को भून दिया था गोली से 

इस हत्याकांड में बाहुबली मुख्तार अंसारी का नाम सामने आया था। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और उनके 6 अन्य साथियों को गोलियों से भून दिया था। हमलावरों ने 6 एके-47 राइफलों से 400 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। इस हमले में मारे गए सात लोगों के शरीर से 67 गोलियां बरामद की गई थीं। इस हमले का एक महत्वपूर्ण गवाह शशिकांत राय 2006 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। उसने कृष्णानंद राय के काफिले पर हमला कराने का आरोप मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगाया था। इस हत्याकांड ने यूपी की सियासत में भूचाल ला दिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी