विकास दुबे के बाद UP में फिर से एनकाउंटर, इनामी बदमाश ढेर, BJP विधायक हत्याकांड में था आरोपी

Published : Aug 09, 2020, 08:21 AM IST
विकास दुबे के बाद UP में फिर से एनकाउंटर, इनामी बदमाश ढेर, BJP विधायक हत्याकांड में था आरोपी

सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में कुछ दिन पहले ही मारा गया था। अब यूपी से ही खबर आ रही है कि इनामी बदमान राकेश पांडेय को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है। वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी था।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में कुछ दिन पहले ही मारा गया था। अब यूपी से ही खबर आ रही है कि इनामी बदमान राकेश पांडेय को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है। वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी था। उस पर सरकार ने इनाम भी घोषित किया हुआ था। 

एक लाख रुपए का था इनाम

राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार ढेर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी था। लखनऊ के सरोजनी नगर में STF ने राकेश पांडेय का एनकाउंटर किया। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था।

सनसनीखेज वारदातों में शामिल था राकेश 

मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था। मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह और अन्य की दोहरे हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ हनुमान पांडेय आरोपी था। एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। राजधानी लखनऊ सहित रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में रजिस्टर्ड हैं।

बीजेपी विधायक समेत उनके 6 साथियों को भून दिया था गोली से 

इस हत्याकांड में बाहुबली मुख्तार अंसारी का नाम सामने आया था। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और उनके 6 अन्य साथियों को गोलियों से भून दिया था। हमलावरों ने 6 एके-47 राइफलों से 400 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। इस हमले में मारे गए सात लोगों के शरीर से 67 गोलियां बरामद की गई थीं। इस हमले का एक महत्वपूर्ण गवाह शशिकांत राय 2006 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। उसने कृष्णानंद राय के काफिले पर हमला कराने का आरोप मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगाया था। इस हत्याकांड ने यूपी की सियासत में भूचाल ला दिया था।

PREV

Recommended Stories

MGNREGA पर बवाल: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, बोलीं- किसी की जिद में कानून कमजोर किया जा रहा
West Bengal SIR Draft Rolls: अगर आपका नाम वोटर्स लिस्ट से हट गया है तो क्या करें?