पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़े गए, राकेश टिकैत ने कहा, हमला हुआ, 4 लोग हिरासत में लिए गए

अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर हमले का मामला सामने आया है। राकेश टिकैत ने बताया, पुलिस का पिस्टल छीनने की कोशिश की गई। पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, लाठी चलाई गई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2021 1:47 PM IST / Updated: Apr 02 2021, 07:47 PM IST

नई दिल्ली. अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर हमले का मामला सामने आया है। राकेश टिकैत ने बताया, पुलिस का पिस्टल छीनने की कोशिश की गई। पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, लाठी चलाई गई।

 

"4 लोगों को हिरासत में लिया गया"
एएसपी गुरूशरण ने कहा, किसान नेता राकेश टिकैत के साथ जो घटना हुई है, इसमें 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी लोगों को नामजद करके टीम भेज दी गई है, उन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा। स्याही फेंकने की, काले झंडे दिखाने की बात सामने आई है। शीशा कैसे तोड़ा है इसकी जांच की जा रही है। 

राकेश टिकैत का काफिला अलवर के हरसोरा गांव से बंसूर की तरफ जा रहा था जब उस पर हमला हुआ। राकेश टिकैत हरसोरा में एक सभा को संबोधित करने के बाद बंसूर जा रहे थे। टिकैत ने अपने ट्वीट में कहा, राजस्थान के अलवर जिले के तातारपुर चौराहे, बंसूर रोड। भाजपा के गुंडों द्वारा हमला। लोकतंत्र की मौत।

Share this article
click me!