किसान आंदोलन : राकेश टिकैत ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, खेती और स्थानीय किसान मुद्दों पर हुई बात

कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ किसान संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता पहुंचे हैं। दोनों के बीच 3 बजे मुलाकात होगी। टिकैत ने बताया कि वे बंगाल यात्रा पर अपने संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 5:43 AM IST / Updated: Jun 09 2021, 03:45 PM IST

कोलकाता. कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ किसान संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में खेती और स्थानीय किसानों के मुद्दों को लेकर बात हुई।

इससे पहले राकेश टिकैत ने बताया, उन्होंने बंगाल में संगठन के लोगों से भी मुलाकात की और किसानों की बेहतरी के साथ कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बात की। साथ ही टिकैत ने ममता से कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने के लिए कहा। इसके अलावा खेती और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी बात भी हुई। 

Latest Videos

नीतियों पर खुलकर बात करें किसान
टिकैत ने कहा, बंगाल के किसान नीतियों पर सरकारों से खुलकर बात करें। जैसे उत्तर प्रदेश में 12 साल से हर महीने DC के साथ बैठक होती है, सारे अधिकारी मौजूद रहते हैं। यह हर जिले में लागू हो। DM को निर्देश दिया जाए कि हर महीने किसानों और यूनियन के लोगों से वहां के मुद्दों पर बैठकर बातचीत करें। 

उत्तर प्रदेश में चुनाव में किसान पूछेंगे सवाल
इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग तरह के कार्यक्रम हैं। वहां गन्ना किसानों को भुगतान की दिक्कत रहती है। वहां की चीनी मिलों पर करीब 15,000 करोड़ रुपए सरकारों का बकाया है। वहां भी MSP पर खरीद नहीं होती। बिजली सबसे महंगी उत्तर प्रदेश में है। चुनाव में लोग सवाल करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया पहला रिएक्शन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |