
नई दिल्ली. लोकसभा में बीजेपी सांसद रमा देवी उस समय अखिलेश यादव पर भड़क गईं, जब वह आजम खान के माफी मांगने के बाद बोल रहीं थी। उसी वक्त अखिलेश यादव कुछ बोलने लगे। जिसके बाद रमा देवी ने अखिलेश यादव को कहा- अखिलेश जी उनके मुंह में जुबान है, आप क्यों बोल रहे हैं। आप उसका सपोर्ट क्यों कर रहे हैं। खबरदार ....मैं बोल रही हूं।
दरअसल, 25 जुलाई को तीन तलाक पर बहस के दौरान सपा सांसद आजम खान ने पीठासीन रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद रविशंकर प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा था। सोमवार को आजम खान ने अपने शब्दों को वापस लेते हुए माफी मांग ली।
स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन में उनसे दो बार माफी मांगने को कहा। आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा- मैं चार बार मंत्री रहा हूं, नौ बार विधायक रहा हूं, राज्यसभा सदस्य रहा हूं, मेरे भाषण, मेरे आचरण को पूरा सदन जानता है...इसके बावजूद भी अगर चेयर को मेरे प्रति ऐसा लगता है कि मेरी भावना में कोई गलती हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूं।
आजम खान के इस माफी वाले बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आजम खान के बयान से महिला समाज का अपमान हुआ है। उन्हें ठीक शब्दों में माफी मांगना चाहिए। इस बीच अखिलेश यादव खड़े हो गए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि आजम खान को बचा रहे हैं। अखिलेश यादव ने उन्नाव घटना का मुद्दा उठाते हुए कहा- यूपी में एक बेटी के साथ क्या हुआ इस पर भी चर्चा होना चाहिए।
स्पीकर के दोबारा माफी मांगने के निर्देश पर आजम खान ने कहा- मान्यवर मैंने पहले भी कहा था वे हमारी बहन समान हैं, एक बार कहें या हजार बार कहें, बात वही रहेगी। चेयर के प्रति मेरे मन में कोई गलत भावना नहीं थी...फिर भी उनसे में क्षमा चाहता हूं। "
पूरे देश की महिला समाज को तकलीफ हुई
रमा देवी ने कहा- आजम खान के बयान से पूरे देश को तकलीफ हुई। वे इसे नहीं समझ पाएंगे। आजम खान बाहर भी ऐसा बोलते हैं। उनकी आदत जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है।