रमा देवी ने अखिलेश को क्यों किया खबरदार, कहा- उनके मुंह में जुबान है, आप सपोर्ट न करें...

लोकसभा में बीजेपी सांसद रमा देवी उस समय अखिलेश यादव पर भड़क गईं, जब वह आजम खान के माफी मांगने के बाद वह बोल रहीं थी। उसी वक्त अखिलेश यादव कुछ बोलने लगे। जिसके बाद रमा देवी ने अखिलेश यादव को कहा- अखिलेश जी उनके मुंह में जुबान है, आप क्यों बोल रहे हैं। 
 


नई दिल्ली. लोकसभा में बीजेपी सांसद रमा देवी उस समय अखिलेश यादव पर भड़क गईं, जब वह आजम खान के माफी मांगने के बाद बोल रहीं थी। उसी वक्त अखिलेश यादव कुछ बोलने लगे। जिसके बाद रमा देवी ने अखिलेश यादव को कहा- अखिलेश जी उनके मुंह में जुबान है, आप क्यों बोल रहे हैं। आप उसका सपोर्ट क्यों कर रहे हैं। खबरदार ....मैं बोल रही हूं।

दरअसल, 25 जुलाई को तीन तलाक पर बहस के दौरान सपा सांसद आजम खान ने पीठासीन रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद रविशंकर प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा था। सोमवार को आजम खान ने अपने शब्दों को वापस लेते हुए माफी मांग ली।

Latest Videos

स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन में उनसे दो बार माफी मांगने को कहा। आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा- मैं चार बार मंत्री रहा हूं, नौ बार विधायक रहा हूं, राज्यसभा सदस्य रहा हूं, मेरे भाषण, मेरे आचरण को पूरा सदन जानता है...इसके बावजूद भी अगर चेयर को मेरे प्रति ऐसा लगता है कि मेरी भावना में कोई गलती हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूं।

आजम खान के इस माफी वाले बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आजम खान के बयान से महिला समाज का अपमान हुआ है। उन्हें ठीक शब्दों में माफी मांगना चाहिए। इस बीच अखिलेश यादव खड़े हो गए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि आजम खान को बचा रहे हैं। अखिलेश यादव ने उन्नाव घटना का मुद्दा उठाते हुए कहा-  यूपी में एक बेटी के साथ क्या हुआ इस पर भी चर्चा होना चाहिए। 

स्पीकर के दोबारा माफी मांगने के निर्देश पर आजम खान ने कहा- मान्यवर मैंने पहले भी कहा था वे हमारी बहन समान हैं, एक बार कहें या हजार बार कहें, बात वही रहेगी। चेयर के प्रति मेरे मन में कोई गलत भावना नहीं थी...फिर भी उनसे में क्षमा चाहता हूं। "

पूरे देश की महिला समाज को तकलीफ हुई

रमा देवी ने कहा- आजम खान के बयान से पूरे देश को तकलीफ हुई। वे इसे नहीं समझ पाएंगे। आजम खान बाहर भी ऐसा बोलते हैं। उनकी आदत जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग