राणाघाट लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के जगन्नाथ सरकार ने बड़े अंतर से जीता चुनाव

RANAGHAT Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने पं. बंगाल की राणाघाट (SC) सीट से जीत हासिल की है। यहां से जगन्नाथ सरकार (Jagannath Sarkar) को बड़े अंतर से लोगों को जिताया है।

 

RANAGHAT Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने पं. बंगाल की राणाघाट (SC) सीट से जीत हासिल की है। यहां से जगन्नाथ सरकार (Jagannath Sarkar) को बड़े अंतर से लोगों को जिताया है। वहीं AITC के मुकुट मणी अधिकारी (Mukutmani Adhikari) को हार का सामन करना पड़ा है। विजय उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार को 782396 वोट मिले है, जबकि AITC के मुकुट मणी अधिकारी को 595497 वोट मिले हैं। यहां से तीसरे स्थान पर Communist Party of India (Marxist) के ALAKESH DAS हैं जिन्हें 123810 वोट मिले हैं।

राणाघाट लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- 2019 के आम चुनाव में भाजपा के जगन्‍नाथ सरकार को जीत मिली थी। उनपर एक केस दर्ज था।

- ग्रेजुएट प्रोफेशनल जगन्‍नाथ सरकार के पास 1.76 करोड़ रुपए की संपत्ति थी।

- 2014 के लोकसभा चुनाव में AITC के तापस मंडल ने जीत दर्ज किया था।

- डॉक्टरेट करने वाले तापस मंडल के पास 81.69 लाख रुपए की संपत्ति थी। कर्ज 23.83 लाख रुपए था।

- 2009 में AITC के उम्मीदवार सुचारु रंजन हलदर राणाघाट सीट जीतकर सांसद बने थे।

- पोस्ट ग्रेजुएट सुचारु रंजन के पास 1.08 करोड़ रुपए संपत्ति थी।

- नादिया जिले में स्थित राणाघाट लोकसभा क्षेत्र में सात विधान सभा सीटें हैं।

- राणाघाट अपने हथकरघा उद्योग और फूलों की खेती के लिए जाना जाता है।

नोटः 2019 के इलेक्शन में राणाघाट संसदीय सीट पर 1762252 मतदाता थे, जबकि 2014 के चुनाव में 1602849 वोटर थे। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी प्रत्याशी जगन्नाथ सरकार 783253 वोट पाकर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रूपाली बिस्वास को 233428 वोटों से हराया था। कांग्रेस प्रत्याशी को 549825 वोट मिला था। वहीं, 2014 में राणाघाट सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का कब्जा था। तापस मंडल 590451 वोट पाकर सांसद बने थे। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की उम्मीदवार अर्चना विश्वास को हराया था। अर्चना को 388684 वोट मिला था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज