सुरजेवाला के तीखे बोल, कहा- 'छल-कपट' पर BJP-JJP गठबंधन की बुनियाद, हरियाणा का भला नहीं होगा

Published : Oct 26, 2019, 04:28 PM IST
सुरजेवाला के तीखे बोल, कहा- 'छल-कपट' पर  BJP-JJP  गठबंधन की बुनियाद, हरियाणा का भला नहीं होगा

सार

भाजपा और जजपा ने हरियाणा में मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। इस सरकार में भाजपा का मुख्यमंत्री और जजपा के कोटे से उप मुख्यमंत्री होगा।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार के गठन के लिए भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के हाथ मिलाने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जिस गठबंधन सरकार की बुनियाद 'छल-कपट' पर रखी गई हो, उससे राज्य का भला नहीं हो सकता।

ट्वीट कर पूछे सवाल 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'भोले हरियाणवियों को ‘जाट-गैरजाट’ में बांटकर वोट बटोरने और वोट लेकर विश्वासघात करने की असलियत है - भाजपा-जजपा सरकार।' उन्होंने सवाल किया, 'जिस सरकार की नींव ही जनता से किए वादों से धोखे-छल-कपट पर रखी गई हो, वो हरियाणा के लिए भला क्या खाक काम करेगी?" सुरजेवाला ने दावा किया कि भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने "सत्ता के सिक्कों की खनक" में सिद्धांत खो दिए हैं।

 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’