अरनी लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, DMK प्रत्याशी Tharaniventhan M S ने हासिल की बड़ी जीत, AIADMK के गजेंद्रन जी.वी. को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया

तमिलनाडु के अरनी लोकसभा सीट से DMK के थरानिवेंथन एम एस ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने AIADMK के Gajendran, G. V. को 3 लाख से ज्यादा के भारी अंतर से मात दिया है। 

 

 

 

sourav kumar | Published : Jun 3, 2024 4:13 PM IST / Updated: Jun 04 2024, 10:09 PM IST

ARANI Lok Sabha Election Result 2024: तमिलनाडु के अरनी लोकसभा सीट से DMK के थरानिवेंथन एम एस ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने AIADMK के Gajendran, G. V. को 3 लाख से ज्यादा के भारी अंतर से मात दिया है।

अरनी लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े 

Latest Videos

- 2019 का चुनाव कांग्रेस के विष्णु प्रसाद एम के विजयी बने थे

- विष्णु प्रसाद के पास 2019 में 23 करोड़ रु. की संपत्ति दिखाई थी

- 2014 में यह सीट ADMK ने जीता, वी एलुमलाई बने विनर

- वी एलुमलाई ने 2014 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 7 करोड़ शो किया था

- कांग्रेस के कृष्णास्वामी एमने अरनी चुनाव 2009 जीता था

- कृष्णास्वामी ने चुनाव में 6 करोड़ प्रॉपर्टी दिखाई थी, कर्ज 1 करोड़ था

नोटः अरनी संसदीय चुनाव 2019 में यहां पर कुल 1449150 मतदाता, जबकि 2014 में मतदाता का आंकड़ा 1369668 था। कांग्रेस उम्मीदवार विष्णु प्रसाद एमके 617760 वोट पाकर 2019 में सांसद बने। उन्होंने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार एलुमलाई वी, को हराया था। उन्हें 386954 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में अरनी सीट पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार वी एलुमलाई की जीत हुई थी। उन्हें 502721 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर रहने वाले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार शिवानंदम आर को 258877 वोट मिला था।

तमिलनाडु का अरानी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 39 में से 12 है। इसे 2008 के विधानसभा परिसीमन के दौरान पूर्व वंदावसी निर्वाचन क्षेत्र से अलग कर बनाया गया था। अरानी संसदीय क्षेत्र में दो बार ही चुनाव हुए हैं, जिसमें एक बार कांग्रेस को जीत मिली तो वहीं एक बार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने जीत दर्ज की थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut