मोदीजी, योगीजी कैसे करेंगे हिंदुओं की रक्षा...रंजीत बच्चन की मौत पर पत्नी ने उठाए सवाल

Published : Feb 02, 2020, 07:50 PM IST
मोदीजी, योगीजी कैसे करेंगे हिंदुओं की रक्षा...रंजीत बच्चन की मौत पर पत्नी ने उठाए सवाल

सार

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें हत्यारे शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं। रंजीत बच्चन की रविवार सुबह उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वे सुबह मॉर्निग वॉक पर घर से बाहर निकले थे। 

लखनऊ. विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें हत्यारे शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं। रंजीत बच्चन की रविवार सुबह उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वे सुबह मॉर्निग वॉक पर घर से बाहर निकले थे। उधर, प्रशासन ने इस मामले में एक चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया।

रंजीत बच्चन की पत्नी ने हत्या को लेकर कानून पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, मोदीजी, योगीजी कैसे हिंदुओं को रक्षा करेंगे। इससे पहले एक और हिंदू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की हत्या का मामला सामने आया था। 

सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे बच्चन
 पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने बताया कि सुबह सैर के लिए निकले बच्चन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हजरतगंज और कैसरबाग थाना क्षेत्रों की सीमा पर ग्लोब पार्क के बाहर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वारदात के सिलसिले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग