मोदीजी, योगीजी कैसे करेंगे हिंदुओं की रक्षा...रंजीत बच्चन की मौत पर पत्नी ने उठाए सवाल

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें हत्यारे शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं। रंजीत बच्चन की रविवार सुबह उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वे सुबह मॉर्निग वॉक पर घर से बाहर निकले थे। 

लखनऊ. विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें हत्यारे शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं। रंजीत बच्चन की रविवार सुबह उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वे सुबह मॉर्निग वॉक पर घर से बाहर निकले थे। उधर, प्रशासन ने इस मामले में एक चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया।

रंजीत बच्चन की पत्नी ने हत्या को लेकर कानून पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, मोदीजी, योगीजी कैसे हिंदुओं को रक्षा करेंगे। इससे पहले एक और हिंदू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की हत्या का मामला सामने आया था। 

Latest Videos

सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे बच्चन
 पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने बताया कि सुबह सैर के लिए निकले बच्चन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हजरतगंज और कैसरबाग थाना क्षेत्रों की सीमा पर ग्लोब पार्क के बाहर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वारदात के सिलसिले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर