देश में और भी रेपिस्ट उन्हें क्यों नहीं मारते गोली, हैदराबाद एनकाउंटर के बाद आरोपी के पिता का दर्द

हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर के बाद मुख्य आरोपित मोहम्मद आरिफ की मां सदमे में है। वह सिर्फ इतना ही कह पा रही है कि उसका बेटा चला गया। वहीं, जोलू शिवा के पिता ने कहा कि हो सकता है कि उनके पुत्र ने अपराध किया हो, लेकिन वो ऐसे अंत का हकदार नहीं था। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 4:45 AM IST

हैदराबाद. पुलिस मुठभेड़ में दरिंदगी करने वाले चारों आरोपितों के मारे जाने से जहां लोग खुशी मना रहे हैं, वहीं उनके घरवाले गहरे सदमे में हैं। उन्हें ये तो लग रहा था कि उनके बच्चों को सजा मिलेगी, लेकिन इस तरह वो मारे जाएंगे इसकी उम्मीद नहीं थी। मुख्य आरोपित मोहम्मद आरिफ की मां इस खबर के बाद से ही सदमे में है। वह सिर्फ इतना ही कह पा रही है कि उसका बेटा चला गया। उसके पिता ने पहले कहा था कि अगर उनके बेटे ने अपराध किया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

ऐसे अंत का नहीं था हकदार 

Latest Videos

जोलू शिवा के पिता ने कहा कि हो सकता है कि उनके पुत्र ने अपराध किया हो, लेकिन वो ऐसे अंत का हकदार नहीं था। कई लोग दुष्कर्म और हत्याएं करते हैं, लेकिन वे इस तरह से नहीं मारे जाते। दूसरों को भी इसी तरह से क्यों नहीं मारा जाता।आरोपितों में से एक केशवुलू की हाल ही में शादी हुई थी। उसकी पत्नी रेनूका गहरे सदमे में है। उसने पत्रकारों से कहा कि उसे भी उसके पति के पास लेकर पुलिस मार डाले। रेनूका ने कहा कि उससे कहा गया था कि उसके पति को कुछ नहीं होगा और वो वापस आ जाएगा। 

शराब पर उड़ा थे कमाई

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि गरीब परिवार से संबंध रखने वाले चारों आरोपित अच्छा कमाते थे। लेकिन अपनी कमाई शराब पर उड़ा देते थे। उन्होंने बताया कि आरिफ ट्रक चलाने से पहले एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। लोगों ने बताया कि केशवुलू किडनी की बीमारी से पीड़ित था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान