मुंबई से दिल्ली ट्रेन में जा रही थी युवती, पहले उसे जगाया, पैंट्रीकार में उसे बुलाकर ले गया और...

Published : Feb 12, 2022, 02:08 PM ISTUpdated : Feb 12, 2022, 04:18 PM IST
मुंबई से दिल्ली ट्रेन में जा रही थी युवती, पहले उसे जगाया, पैंट्रीकार में उसे बुलाकर ले गया और...

सार

रात करीब आठ बजे एक व्यक्ति आया। पीड़िता युवती के अनुसार वह व्यक्ति लंबा और मोटा था तथा नीली रंग की शर्ट पहने था। युवती ने बताया कि उस व्यक्ति की बात मानकर पैंट्री कार के गेट पर सो गई। फिर थोड़ी देर बाद उसे उठाकर कैंटीन वाले डिब्बे (पैंट्री कार) में ले गया। 

नई दिल्ली। मुंबई से दिल्ली (Mumbai to Delhi train)आते समय चलती ट्रेन में एक युवती के साथ रेप (rape in running train) किया गया। पैंट्री कार में युवती के साथ मैनेजर ने रेप किया। ट्रेन में युवती के साथ रेप मध्य प्रदेश के हरदा से इटारसी के आसपास किया गया। भोपाल ट्रेन आने पर जीआरपी को जानकारी हुई तो मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को झांसी में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

क्या है मामला? 

पुरानी दिल्ली की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती बीते 9 फरवरी को दिल्ली से मुंबई गई हुई थी। लेकिन कुछ ही दिनों में लोगों की सलाह पर वह वापस दिल्ली लौटने का फैसला ले ली। युवती ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे वह मुंबई से दिल्ली आने के लिए एक ट्रेन में सवार हुई। युवती ने बताया कि ट्रेन में भीड़ अधिक होने की वजह से वह भूसावल रेलवे स्टेशन पर उतर गई। यहां से शाम 6 बजे यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) के AC कोच में सवार हो गई। 

पीड़िता ने बताया कि कहीं जगह नहीं मिलने पर वह नीचे ही कंबल बिछाकर सो गई। रात करीब आठ बजे एक व्यक्ति आया। पीड़िता युवती के अनुसार वह व्यक्ति लंबा और मोटा था तथा नीली रंग की शर्ट पहने था। उसने मुझसे जगाकर पूछा कि यहां कैसे सो रही हो। फिर उसने जनरल डिब्बे में सीट खाली होने की बात कहते हुए वहां जाकर बैठने या सोने की सलाह दी। वह मुझे उठाकर जनरल डिब्बे की ओर ले गया लेकिन बीच में पैंट्री कार वाली बोगी के पास रूकते हुए वहीं गेट पर सो जाने को कहा।  

फिर मुझे उठाकर कुछ देर में पैंट्रीकार में ले गया

युवती ने बताया कि उस व्यक्ति की बात मानकर पैंट्री कार के गेट पर सो गई। फिर थोड़ी देर बाद उसे उठाकर कैंटीन वाले डिब्बे (पैंट्री कार) में ले गया। युवती ने बताया कि इसके बाद वह उसके साथ जोर जबर्दस्ती करने लगा। उसने रेप किया। चिल्लाने पर माने पीटने की धमकी देने लगा। चलती ट्रेन में उसने रेप किया। 

दो लोगों ने की मदद

युवती ने बताया कि रेप करने के बाद वह उसे धमकी देकर जाने दिया। वह ट्रेन में रोती अपनी बात वहां मौजूद लोगों को बताई। ट्रेन में सवार दो लोगों ने मदद की और भोपाल स्टेशन पर जीआरपी तक मुझे पहुंचाया। 

पैंट्रीकार का दरवाजा बाहर से किसी ने कर दिया था बंद

भोपाल रेलवे स्टेशन के डिप्टी मैनेजर अनिल शर्मा ने बताया कि उनके पास कंट्रोल रूम से मैसेज आया। हम अटैंड करने पहुंचे तो ट्रेन का पैंट्री कार कोच अंदर से बंद था। कर्मी खोल नहीं रहे थे। कोच खुलवाकर सभी को हिरासत में ले लिया है। 15 से 20 लोगों को रात में ही हिरासत में लिया गया, लेकिन इनमें से कुछ यात्री थे, जो टिकट लेकर पैंट्री कार में बैठे हुए थे। इस मामले में ऑन ड्यूटी स्क्वॉड पर भी सवाल उठ रहे हैं। GRP ASP प्रतिमा एस मैथ्यू ने बताया कि युवती के साथ पैंट्री कार के स्टोर रूम में रेप हुआ। घटना की विवेचना जारी है। घटना का कोई चश्मदीद अभी तक नहीं मिला है।

झांसी में की गई गिरफ्तारी

इटारसी DSP रेल अर्चना शर्मा ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र तोमर को GRP ने झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वह ट्रेन के दूसरे कोच में जाकर छिप गया था। भूपेंद्र, भिंड का रहने वाला है। इटारसी में ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। यहां से ट्रेन निकलने के बाद घटना सामने आई। इसलिए भोपाल में ट्रेन को अटैंड किया गया।

इसे भी पढ़ें:

Pakistan के इस सच को अब PM Imran Khan ने भी किया स्वीकार, जानिए क्यों कहा-हम हो गए असफल

Hijab विवाद अभी थमा नहीं कि मुस्लिम लड़कियों के mobile numbers सोशल मीडिया पर कर दी शेयर, जानिए फिर क्या हुआ? 

भारत में लुप्तप्राय Cheetah से फिर जंगलों को किया जाएगा आबाद, अफ्रीकी देशों से 14 चीता लाने की तैयारी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली