तेज रफ्तार की शिकायत करने पर रैपिडो ड्राइवर ने महिला को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

Published : Jun 16, 2025, 03:09 PM IST
रैपिडो ड्राइवर ने महिला को थप्पड़

सार

Bengaluru Rapido Driver: बेंगलुरु में एक रैपिडो ड्राइवर ने महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Bengaluru Rapido Driver: बेंगलुरु के जयनगर इलाके से रैपिडो ड्राइवर की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। ड्राइवर की तेज और लापरवाह बाइक चलाने की शिकायत पर महिला ने उसकी शिकायत कर दी जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर ड्राइवर ने महिला को जोर से थप्पड़ मार दिया जिससे वह सीधे सड़क पर गिर गई।

16 जून को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह घटना तीन दिन पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो 16 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल क्लिप में थप्पड़ इतनी तेजी से मारा कि महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर जा गिरी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने महिला को FIR दर्ज कराने के लिए कहा था लेकिन महिला ने मामले को आगे बढ़ाने से मना कर दिया।

 

 

सड़कों से जल्द ही गायब होंगी बाइक टैक्सियां

इस घटना के बीच कर्नाटक की सड़कों से जल्द ही बाइक टैक्सियां गायब हो सकती हैं। दरअसल, अप्रैल में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि दोपहिया टैक्सी सेवाएं (जैसे रैपिडो) को बंद किया जाए। सरकार ने कोर्ट में यह भी कहा था कि बाइक टैक्सी को कमर्शियल वाहन की तरह चलाना कानून के खिलाफ है।

कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया, “तीन महीने पहले कोर्ट ने बाइक टैक्सी को अवैध घोषित किया था और छह हफ्तों की मोहलत दी थी। फिर कंपनियों के अनुरोध पर छह और हफ्ते दिए गए। अब कुल 12 हफ्ते पूरे हो चुके हैं, और इन्हें हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना ही होगा।”

यह भी पढ़ें: Vijay Rupani funeral: सत्ता से संन्यास तक, 12 तस्वीरों में देखिए विजय रूपाणी का अनदेखा सफर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग