ओल्ड राजेंद्रनगर कोचिंग हादसा: जेई बर्खास्त, AE सस्पेंड, AAP-BJP का प्रदर्शन

RAU's IAS Study Circle ओल्ड राजेंद्र नगर में बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी। मानकों की अनदेखी करने वाले सेंटर्स पर अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

RAU's IAS coaching incident updates: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के Rau आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में 3 स्टूडेंट्स की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है। राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, एमसीडी ने एक जेई को बर्खास्त करने के अलावा एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। पांच गिरफ्तारियां सोमवार को हुई।

आप ने लगाया बीजेपी और एमसीडी कमिश्नर पर आरोप

Latest Videos

कोचिंग सेंटर में हुई घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने उप राज्यपाल के सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर बीजेपी को घेरा। आप का आरोप है कि एमसीडी कमिश्नर की लापरवाहियों की वजह से यह हादसा हुआ है। एमसीडी कमिश्नर की नियुक्ति गृह मंत्रालय करता है। केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। आप ने कहा कि कमिश्नर की लापरवाहियों की वजह से बेसमेंट में जलभराव हुआ और तीन बच्चों की जान गई।

बीजेपी ने आप हेडक्वार्टर पर किया प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार को इस घटना का जिम्मेदार मानते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी का आरोप है कि एमसीडी में आप का बहुमत है। मेयर आम आदमी पार्टी से है। एमसीडी की लापरवाहियों के लिए आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है।

13 कोचिंग सेंटर सील

दिल्ली में राउ आईएएस कोचिंग सेंटर की घटना के बाद कार्रवाईयों का दौर शुरू हो चुका है। मानक की अनदेखी करने के आरोप में सोमवार को 13 कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया। इन सील कोचिंग सेंटर्स में दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर का एक ब्रांच भी है। नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में दृष्टि आईएएस कोचिंग का सेंटर चल रहा था।

27 जुलाई की रात में क्या हुआ था?

राउ आईएएस कोचिंग सेंटर ओल्ड राजेंद्र नगर में चलता है। 27 जुलाई की रात में कोचिंग सेंटर वाले बिल्डिंग के बेसमेंट में जहां कोचिंग सेंटर है उसका पॉवर कट हो गया। इससे लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। स्टूडेंट अंधेरे में बेसमेंट में फंस गए। कुछ देर बाद बेसमेंट का गेट पानी के प्रेशर से टूट गया और बेसमेंट भरने लगा। बहाव तेज होने की वजह से सीढ़ियों से स्टूडेंट बाहर नहीं निकल सके। कुछ ही सेकेंड में पानी का लेवल हाई हो गया और 10-12 फीट तक पानी भर गया। स्टूडेंट्स को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गई। गंदा पानी की वजह से कोई कुछ देख नहीं पा रहा था। 14 स्टूडेंट्स को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन पानी में दम घुंटने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई जिनके शव देर रात मिले। मरने वालों में यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया यादव, केरल के नेविन डाल्विन, तेलंगाना के सिकंदराबाद की तान्या सोनी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: प्रदर्शनकारी छात्रों से IPS की इमोशनल अपील,कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat