राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि बजट का हलवा 20 अफसरों ने बांटा। इसमें ओबीसी, आदिवासी और दलित नहीं थे। उनकी बातें सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना माथा पीट लिया।
नई दिल्ली। विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को लोकसभा में बजट पर अपनी बात रखीं। इस दौरान उन्होंने बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्रालय में होने वाली हलवा सेरेमनी का जिक्र करते हुए जाति जनगणना की बात की।
राहुल गांधी ने एक फोटो दिखाने की कोशिश की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इस मुद्दे पर दोनों के बीच थोड़ी देर बहस हुई। इसके बाद राहुल ने फोटो टेबल पर रखा। कहा, "इस फोटो को मैं समझाना चाहता हूं। बजट का हलवा बंट रहा है। इस फोटो में मुझे एक ओबीसी, एक आदिवासी, एक दलित अफसर नहीं दिख रहा है। ये हो क्या रहा है सर?"
राहुल गांधी की बातें सुनकर निर्मला सीतारमण ने पीट लिया माथा
विपक्ष के नेता ने कहा, "सर देश का हलवा बंट रहा है, इसमें 73% है ही नहीं।" राहुल की यह बात सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सिर पीट लिया। उन्होंने दोनों हाथ माथे से लगाया और सिर झुका लिया। दूसरी ओर राहुल बोले, "सर, ये आपलोग हलवा खा रहे हो और बाकी वर्ग को हलवा मिल ही नहीं रहा है।"
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने संसद में सुनाई महाभारत कथा, बोले- चक्रव्यूह में फंसा है देश
उन्होंने कहा, "स्पीकर सर, 20 लोगों ने बजट तैयार किया, हमने पता लगाया। उनके नाम मेरे पास हैं। अगर आप नाम चाहते हैं तो मैं दे दूंगा। 20 अफसरों ने हिन्दुस्तान का बजट तैयार किया है। मतलब हिन्दुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है। अब उन 20 लोगों में देश के 90 फीसदी लोगों में सिर्फ दो हैं। एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी। इस फोटो में एक भी नहीं है।"
यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: CBI ने कोर्ट में पेश की अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट