आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव, बोले - होम आईसोलेशन में बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहा हूं

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने रविवार देर शाम ट्वीट किया और कहा कि 'मैं बिना लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित पाया गया हूं, मैंने उन सभी लोगों को पहले ही सचेत कर दिया है जो बीते दिनों मेरे संपर्क में आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 1:59 PM IST / Updated: Oct 26 2020, 12:28 PM IST

नई दिल्ली. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने रविवार देर शाम ट्वीट किया और कहा कि 'मैं बिना लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित पाया गया हूं, मैंने उन सभी लोगों को पहले ही सचेत कर दिया है जो बीते दिनों मेरे संपर्क में आए हैं। इसके साथ ही दास ने कहा कि मेरे कोरोना संक्रमित होने से आरबीआई का काम प्रभावित नहीं होगा। सभी काम पहले की तरह ही होंगे।'

दास ने ट्वीट में जानकारी दी कि फिलहाल मैं डॉक्टरों से विडियों कॉल और टेलीफोन के जरिए संपर्क में हूं। और अभी होम आईसोलेशन से ही काम करने को तैयार हूं। 

शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पाए गए थे कोरोना संक्रमित

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवाने को भी कहा था। उन्होंने कहा कि 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा था लेकिन अब मुझे लगता है कि भगवान भी यही चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रूक जाऊं और छुट्टी ले लूं'। उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की निगरानी में मेरा इलाज चल रहा है और मैंने अपने आपको आईसोलेट भी कर लिया है।

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया था। इसी सिलसिले में वे लगातार बिहार में कईं रैलियों और सभाओं में हिस्सा ले रहे थे। इसी बीच वे लगातार बिहार से मुंबई भी आवाजाही कर रहे थे। 

Share this article
click me!