Published : Jun 04, 2025, 06:22 PM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 06:44 PM IST
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड में 4 जून को भगदड़ मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। इस विक्ट्री परेड के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ आई थी।
IPL में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत एक दुखद हादसे में तब्दील हो गई।
210
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 10 की मौत
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली RCB की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 10 लोगों के मरने की खबर है।
310
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा थी भारी भीड़
ये हादसा उस वक्त हुआ, जब हजारों की भीड़ RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उमड़ी थी।
410
स्टेडियम के भीतर और बाहर अचानक बेकाबू हुई भीड़
जश्न के दौरान स्टेडियम के भीतर और बाहर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके चलते कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े और भीड़ उनके ऊपर से निकलती गई।
510
कुचलने की वजह से कई लोगों की हालत गंभीर
भीड़ में कुचलने की वजह से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
610
घायल शख्स को हॉस्पिटल ले जाते लोग।
कुछ घायलों को वहां मौजूद लोगों ने अपने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
710
स्टेडियम के बाहर बिलखती रही लड़की
भगदड़ मचने के बाद वहां मौजूद लोग जहां-तहां रोते-बिलखते देखे गए।
810
RCB की विक्ट्री परेड देखने बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग
RCB की विक्ट्री परेड के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर करीब 50,000 लोगों की भीड़ मौजूद थी।
910
भगदड़ के बाद अस्पताल में भर्ती जख्मी युवक
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हजारों की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं।
1010
3 जून को RCB ने 18 साल बाद जीता IPL का खिताब
बता दें कि RCB ने एक दिन पहले मंगलवार 3 जून को IPL में अपना पहला टाइटल जीता था। टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया था। उसी के बाद अगले दिन ये विक्ट्री परेड हो रही थी।