
नई दिल्ली: भारत की राजनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा रही सुषमा स्वराज का आज एम्स में निधन हो गया। वो लंबे अरसे से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी किया गया था। उनके निधन के बाद ट्विटर पर कई नेताओं ने शोक संदेश पोस्ट किये। इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं।
राजनीति के एक गौरवपूर्ण अध्याय का अंत हो गया- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा- भारतीय राजनीति के एक गौरवपूर्ण अध्याय का अंत हो गया। गरीबों और समाज के लिए जीवन देने वाली अद्वितीय नेता के निधन पर पूरा भारत दुखी है। सुषमा स्वराज जी अपनी तरह की अकेली इंसान थीं। वे करोड़ों लोगों की प्रेरणा का स्रोत थीं।
सुषमाजी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान- गडकरी
राहुल ने दुख जताया
सुरेश प्रभू ने 23 साल पुरानी तस्वीर की शेयर
क्रिकेटर वीरेंदर सेहवाग ने भी ट्वीट कर उनकी मौत पर शोक सन्देश ट्वीट किया।
क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्वीट कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले एम्स में सुषमा स्वराज के एडमिट होने पर बीजेपी के कई दिग्गज नेता उन्हें देखने पहुंचे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.