अब कुतुब मीनार पर Controversy: हिंदू संगठनों ने बताया इसे विष्णु स्तंभ, भगवा झंडे फहराते हुए पढ़ा हनुमान चालीस

मंगलवार को दिल्ली स्थित प्रसिद्ध कुतुब मीनार(Qutub Minar) पर हंगामे की स्थिति बन गई। हिंदू संगठनों ने इस मीनार को विष्णु स्तंभ बताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने भगवा झंडे लहराए हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) पढ़ा। हालांकि इससे पहले कि प्रदर्शनकारी कुतुब मीनार तक पहुंचते, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली. दिल्ली की कुतुब मीनार को लेकर विवाद बढ़ गया है। मंगलवार को हिंदू संगठनों ने वहां प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने इस मीनार को विष्णु स्तंभ बताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने भगवा झंडे लहराए हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) पढ़ा। हालांकि इससे पहले कि प्रदर्शनकारी कुतुब मीनार तक पहुंचते, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार हनुमान चालीसा पढ़ते हुए भगवा झंडा लिए हिंदू संगठनों से जुड़े लोग कुतुब मीनार की तरफ जा रहे थे, लेकिन वहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रदर्शन की खबर पहले से ही थी, लिहाजा कुतुब मीनार जाने के रास्ते में बैरिकेड लगा दिए गए थे। पुलिस ने यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जयभगवान गोयल को सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया था।

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने दिया तर्क
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के एक नेता ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि कुतुब मीनार हकीकत में विष्णु स्तंभ है। उन्होंने तर्क दिया कि कुतुब मीनार का निर्माण 27 जैन और हिंदू मंदिरों को गिराकर किया गया था। इसलिए इस परिसर में लगी जैन व हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों का जीणोंद्धार करके सम्मान सहित उनकी फिर से स्थापित होनी चाहिए। संगठन ने यहां पूजा करने की अनुमति भी मांगी है।

Latest Videos

दिल्ली की कोर्ट में पहुंचा है यह मामला
कुतुब मीनार से जुड़ा विवाद दिल्ली की एक कोर्ट में पहुंच चुका है। पिछले दिनों कुतुब मीनार परिसर में रखी दो गणेश मूर्तियों को हटाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। हुआ यूं था कि यहां गणेश मूर्तियों के रखे होने को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने अपमानजनक बताया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से कहा गया था कि वो इन मूर्तियों को वहां से हटाकर राष्ट्रीय संग्रहालय में रखवा दे। मामला जब कोर्ट पहुंचा, तो यथास्थिति के आदेश हुए। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि भविष्य में एएसआई का मूर्तियों को हटाने का कोई विचार नहीं है। इस मामले में सनातन हिंदुओं की तरफ से कोर्ट में दलील रखने वाले वकील हरिशंकर जैन ने तर्क दिया था कि कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद परिसर में भगवान गणेश की दो मूर्तियां नीचे पड़ी हैं। इससे करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

यह भी पढ़ें
भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम के बिगड़े बोल, बाबरी और ज्ञानवापी को लेकर कह दी ये बड़ी बात
ताजमहल के 22 कमरों के मामले में इस वजह से सुनवाई टली, अब इस दिन होने की है संभावना

 

pic.twitter.com/PTIlIcHfLX

pic.twitter.com/T5TQv8sPCS

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh