भारत में कोरोना: रिकवरी रेट 93.52%, दिल्ली में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस

भारत में पिछले डेढ़ महीने से कोरोना के दैनिक मामलों की तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वालों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी होने का ट्रेंड जारी है। देश में लगातार ग्यारहवें दिन भी 50,000 से कम नए मामले दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44,739 मरीज ठीक हुए हैं जबकि इस समयावधि के दौरान केवल 38,617 नए मामले सामने आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2020 11:32 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:20 PM IST

नई दिल्ली. भारत में पिछले डेढ़ महीने से कोरोना के दैनिक मामलों की तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वालों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी होने का ट्रेंड जारी है। देश में लगातार ग्यारहवें दिन भी 50,000 से कम नए मामले दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44,739 मरीज ठीक हुए हैं जबकि इस समयावधि के दौरान केवल 38,617 नए मामले सामने आए हैं। 

सक्रिया मामलों में 6122 कमी आई है
सक्रिय मामलों की संख्या में 6,122 कमी आ गई, जिससे अब यह 4,46,805 रह गया है। आज की तारीख में कोविड-19 के सभी मामलों की तुलना में 5.01 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।

दैनिक मामलों में लगातार गिरावट
पिछले कई सप्ताह से औसत दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कोरोना रिकवरी दर आज 93.52 प्रतिशत तक सुधरी है। ​ठीक होने वाले कुल मामले 83,35,109 हैं। 
रिकवरी के नए मामलों में से 74.98 प्रतिशत मामले दस राज्यों से सामने आया है।

केरल में कोविड से सबसे अधिक 6,620 व्यक्ति ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र ने 5,123 दैनिक रिकवरी हुई है जबकि दिल्ली ने 4,421 नई रिकवरी दर्ज की गई है। नए मामालों में से 76.15 प्रतिशत मामले दस राज्यों से सामने आए हैं।

दिल्ली में  24 घंटों में 6396 केस
दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 6,396 मामले सामने आए हैं। केरल ने 5,792 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पश्चिम बंगाल में कल 3,654 नए मामले दर्ज किए। पिछले 24 घंटों में 474 नई मौतों में से 78.9 प्रतिशत दस राज्यों से हैं।

दिल्ली में ही 20.89 प्रतिशत मौत
नई मौतों में से 20.89 प्रतिशत मौतें दिल्ली से हुई हैं। यहां 99 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 68 और 52 नई मौतें हुई हैं।

Share this article
click me!