देश में कोरोना: रिकवरी रेट 93.27%, लगातार 44 वें दिन नए केस की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा

देश में सोमवार को लगातार 44वें दिन कोविड संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा रही। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 30,548 नए मामलों की तुलना में कोविड के 43,851के मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या 13,303 घटकर 4,65,478 रह गई है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2020 11:52 AM IST

नई दिल्ली. देश में सोमवार को लगातार 44वें दिन कोविड संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा रही। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 30,548 नए मामलों की तुलना में कोविड के 43,851के मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या 13,303 घटकर 4,65,478 रह गई है।

रोजना सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामले घटकर रिकार्ड निचले स्‍तर 30,548 पर पहुंच गए हैं। ऐसे समय में जबकि यूरोप के कई देशों और अमरीका में कोविड के रोजना मामले लगातार बढ रहे हैं। 

कोरोना रिकवरी रेट 93.27%
संक्रमण की व्‍यापक स्‍तर पर जांच कराए जाने के सरकारी प्रयासों की वजह से कोविड के मामलों में लगातार कमी आ रही है। स्‍वस्‍थ होने की दर 93.27 प्रतिशत हो गई। अबतक कुल 82,49,579 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसमें से पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले 78.59 प्रतिशत लोग दस राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं।

दिल्ली में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले मरीज
दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा7,606 लोग कोविड से ठीक हुए हैं। केरल में 6,684 और पश्चिम बंगाल में यह संख्‍या 4,480 रही है। 76.63 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से आए हैं।

केरल में कोविड के 4,581 नए मामले सामने आए हैं। दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही थी लेकिन इसके बावजूद नए मामलों की संख्‍या कल 3,235 रही। पश्चिम बंगाल में इस दौरान  3,053 नए मामले दर्ज किए गए।  

Share this article
click me!