कर्नाटक में 16 जून तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, दक्षिण कन्नड़ समेत कई जिलों में हालात बिगड़े

Published : Jun 15, 2025, 12:07 PM IST
Red Alert In Karnataka

सार

Red Alert In Karnataka: कर्नाटक में मानसून की एंट्री के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई है। तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़ समेत कई जिलों में 16 जून तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Red Alert In Karnataka: देश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक के साथ ही कर्नाटक में भी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते दिन दोपहर से कर्नाटक के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़ जिले समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जो 16 जून तक प्रभावी रहेगा।

मेंगलुरु में जलभराव और ट्रैफिक जाम

भारी बारिश के कारण मेंगलुरु के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इसकी वजह से जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम लग गया। कार स्ट्रीट, लोअर बेंदूर और कोट्टारा जैसे इलाकों में सड़कें तालाब बन गई हैं। जलभराव के कारण एक बस रास्ते में ही बंद हो गई जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पडित रेलवे अंडरपास और कार स्ट्रीट के हिस्सों में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। कुछ जगहों पर तो बारिश का पानी लोगों के घरों में भी घुसने लगा है।

यह भी पढ़ें: MP Weather Today: मध्य प्रदेश के 47 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें कब पहुंचेगा मानसून

राहत के नहीं हैं आसार

मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में तेज बारिश होती रहेगी। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग