Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अमित शाह, बातचीत कर जाना हाल

Published : Nov 10, 2025, 10:03 PM ISTUpdated : Nov 10, 2025, 10:56 PM IST
Amit shah meets delhi blast victims

सार

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट में 8 की मौत और 24 घायल हुए। धमाका सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से मुलाकात की। एनआईए, एनएसजी व एफएसएल टीमें जांच में जुटी हैं।

Delhi Red Fort Blast Update: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम उस वक्त दहल उठी, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना ताकतवर था कि कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई और सड़क पर बिखरे मलबे से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 घायल हैं। धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह LNJP अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। जिस कार में धमाका हुआ वो हरियाणा रजिस्ट्रेशन की बताई जा रही है।

सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर हुआ धमाका

घायलों से मुलाकात के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल का भी दौरा करेंगे। उन्होंने कहा- सोमवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली के लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक कार में धमाका हुआ। शुरुआत रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोगों की जान चली गई है। धमाके की सूचना मिलने के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमें भी एफएसएल के साथ जांच कर रही हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जब तक स्पॉट से मिले नमूनों की गहराई से जांच नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। हालांकि, सभी एंगल से जांच की जा रही है। 

अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ की बैठक

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक नायक अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। अमित शाह ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच के प्रमुख से बात की है। इस धमाके के बाद हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार की ओर से दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों में विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए सभी कलेक्टर और एसपी को विशेष निर्देश दिए गए हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर