
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार 10 नवंबर की शाम को लाल किले के पास एक कार में बम ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई। धमाके की वजह से अब तक 10 लोगों के मौत की खबर है, जबकि 24 घायल हुए हैं। धमाके की वजह कार धू-धू कर जलने लगी और उसकी चपेट में आसपास खड़ी कुछ कारें भी आ गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ। धमाके के बाद आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी चटक गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को कंट्रोल किया। धमाका क्यों और कैसे हुआ, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
जिस जगह कार में धमाका हुआ, पुलिस ने उस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और आसपास के CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं। बता दें कि कार फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग में खड़ी थी। धमाके के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें कार जलती हुई दिख रही है। बता दें कि ये बम विस्फोट ऐसे वक्त पर हुआ है, जब सोमवार को ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर से 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया है। अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस जगह कार में धमाका हुआ उसके आसपास के इलाके में ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दिया गया है। धमाके से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें घटनास्थल के आसपास भारी भीड़ दिखाई दे रही है। इसके अलावा कई गाड़ियां आग की लपटों में घिरी नजर आ रही हैं। एक अन्य वीडियो में एक वैन के दरवाजे टूटे हुए, एक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कार, एक अन्य कार का विंडस्क्रीन टूटा हुआ और जमीन पर एक घायल व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.