पिथौरागढ-हिंडन के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू, 18 घंटे का सफर अब 1 घंटे में होगा पूरा

हिंडन हवाई अड्डे पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इससे प्रदेश के पिथौरागढ़ के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर से देश की राजधानी तक पहुंचने में समय की काफी बचत होगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 5:23 AM IST

गाजियाबाद. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डे पर पिथौरागढ़- हिंडन के बीच नियमित हवाई सेवा की औपचारिक शुरूआत की।

हिंडन हवाई अड्डे पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इससे प्रदेश के पिथौरागढ़ के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर से देश की राजधानी तक पहुंचने में समय की काफी बचत होगी।

हैरिटेज एवियेशन के प्रबंधक एम एस धामी ने कहा कि हिंडन से यह फ्लाइट प्रतिदिन एक बजे चलेगी और नैनी सैनी हवाई अड्डे दो बजे पहुंचेगी। पिथौरागढ से हिंडन का प्रति व्यक्ति किराया 2470 रू है जबकि वापसी का किराया 2270 रू रखा गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!