पिथौरागढ-हिंडन के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू, 18 घंटे का सफर अब 1 घंटे में होगा पूरा

हिंडन हवाई अड्डे पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इससे प्रदेश के पिथौरागढ़ के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर से देश की राजधानी तक पहुंचने में समय की काफी बचत होगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 5:23 AM IST

गाजियाबाद. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डे पर पिथौरागढ़- हिंडन के बीच नियमित हवाई सेवा की औपचारिक शुरूआत की।

हिंडन हवाई अड्डे पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इससे प्रदेश के पिथौरागढ़ के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर से देश की राजधानी तक पहुंचने में समय की काफी बचत होगी।

Latest Videos

हैरिटेज एवियेशन के प्रबंधक एम एस धामी ने कहा कि हिंडन से यह फ्लाइट प्रतिदिन एक बजे चलेगी और नैनी सैनी हवाई अड्डे दो बजे पहुंचेगी। पिथौरागढ से हिंडन का प्रति व्यक्ति किराया 2470 रू है जबकि वापसी का किराया 2270 रू रखा गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!