
Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में लगातार भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। गर्मी के कारण लोग घर के अंदर दूबके हुए हैं। बीते दिनों राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिछले तीन दिनों से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में तेज गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है। न सिर्फ गर्मी बल्कि उमस भी लोगों को बेहाल कर रही है।
इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम थोड़ा बदल सकता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 1 और 22 मई को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं।
इसके बाद 23 मई से 26 मई तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम थोड़ा बदला-बदला रहेगा। इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। इन दिनों अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: छोटे कारोबारियों को 'ड्रैगन के मुंह' से बचाने की जरूरत...Flipkart Monopoly Case में सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए दो दिन हल्की बारिश का अनुमान जारी किया है। बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर में रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। रात में तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है जिससे लोगों को रात में भी गर्मी महसूस हो रही है। लेकिन आने वाले दो दिनों में हल्की बारिश और धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.