कई राज्यों में फैला है धर्मांतरण नेटवर्क, उमर गौतम 22 बार अमेरिका- इंग्लैंड है जा चुका, NIA कर सकती है जांच

Published : Jun 23, 2021, 11:38 AM IST
कई राज्यों में फैला है धर्मांतरण नेटवर्क, उमर गौतम 22 बार अमेरिका- इंग्लैंड है जा चुका, NIA कर सकती है जांच

सार

यूपी एटीएस ने 2 मौलानाओं को गिरफ्तार किया है जो हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने का अभियान चला रहे थे। ATS के हत्थे चढ़े  मौलाना जहांगीर और उमर गौतम लखनऊ के बड़े मुस्लिम संस्थान से जुड़े हुए हैं। जिनका उद्देशय होता था गरीब लोगों को पैसा का लालच देकर धर्म परिवर्तन करारक मुश्लिम बनाना। बताया जाता है कि वह अब तक हजारों लोगों को धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। जिसमें मूक बधिर और महिलाएं भी शामिल हैं।

नई दिल्ली। धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले मौलाना उमर गौतम और मोहम्मद जहांगीर का नेटवर्क देश के सात से अधिक राज्यों व विदेशों में भी फैला हुआ है। यूपी एटीएस की जांच में विदेशी बैकअप का सच आने के बाद अब एनआईए की भी एंट्री इसकी पड़ताल में हो सकती है। सूत्रों की मानें तो नोएडा के जिस मूक-बधिर स्कूल में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जाता था, वहां देश विरोधी गतिविधियों के लिए भी ट्रेनिंग दी जाती थी। इस ट्रेनिंग में छात्रों को भ्रमित किया जा सके इसके लिए कश्मीरी स्टूडेंट्स को टूल बनाया जाता था।

कई राज्यों में फैला है धर्मांतरण का नेटवर्क 

एटीएस के हत्थे चढ़े मौलाना उमर गौतम और मोहम्मद जहांगीर के धर्मांतरण का नेटवर्क केवल यूपी के शहरों में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में फैला है। केरल, असम, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में इस नेटवर्क के होने की बात कही जा रही है। धर्मांतरण नेटवर्क कहां-कहां किस किस राज्य में है नोएडा की डेफ सोसाइटी की संचालिका रोमा रोका ने एटीएस को बताया है। 

यह भी पढ़ेंः मौलाना उमर ही श्याम सिंह गौतम? 20 वर्ष की उम्र में बना मुसलमान, अपनी कहानी बता सैकड़ों का कराया धर्मांतरण

उमर गौतम के वीडियो में खुलासा-कई देशों की यात्रा किया

एटीएस ने अपनी जांच में उमर गौतम का एक वीडियो पाया है। इस वीडियो से पता चला है कि उमर एक दर्जन से अधिक बार विदेश यात्रा कर चुका है। सूत्रों की मानें तो वह 18 बार इंग्लैंड और 4 बार यूएसए जा चुका है। एजेंसियों को शक है कि विदेश यात्रा का उद्देश्य अपने गैर कानूनी काम के लिए फंड जुटाना भी हो सकता है। 

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः सीआईडी इंस्पेक्टर की श्रीनगर में आतंकवादियों ने मारी गोली, नमाज पढ़कर लौट रहे थे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?