अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं RSS के दफ्तर और नेता; आईईडी से कर सकते हैं हमला

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता और दफ्तर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के निशाने पर हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से मिले इनपुट के आधार पर दी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2020 10:31 AM IST

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता और दफ्तर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के निशाने पर हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से मिले इनपुट के आधार पर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी आईईडी और वाहनों को धमाके से उड़ाने के लिए वीबीआईईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

दावा किया जा रहा है कि आतंकी हमले को महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान में अंजाम दे सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा इस महीने की शुरुआत इनपुट जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े आतंकी आरएस नेताओं, दफ्तरों और पुलिसस्टेशन पर हमले की साजिश रच रहे हैं। 

Latest Videos

राज्य सरकार को जारी किया गया अलर्ट
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राज्यों को इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है। एक शीर्ष अफसर ने बताया, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उप्र और असम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, इन दफ्तरों की सुरक्षा का रिव्यू किया जा रहा है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई