Republic Day 2025: प्रलय से ब्रह्मोस तक कर्तव्य पथ पर दिखे ये मिसाइल, Video

कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य ताकत का शानदार प्रदर्शन हुआ। ब्रह्मोस, प्रलय और आकाश जैसी मिसाइलों ने सभी का ध्यान खींचा।

Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत की सैन्य क्षमता दिखाई गई। परेड में ब्रह्मोस, प्रलय और आकाश जैसे मिसाइलों के साथ ही पिनाका रॉकेट सिस्टम प्रदर्शित किए गए।

 

Latest Videos

 

पहली बार नजर आया प्रलय मिसाइल सिस्टम

परेड में पहली बार कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का प्रदर्शन किया गया। इसका रेंज 150-500 किलोमीटर है। इसके लॉन्चर में दो मिसाइल होते हैं। ट्रक पर लोड होने के चलते इसे बेहद कम समय में युद्ध के मैदान में तैनात कर सकते हैं।

ब्रह्मोस मिसाइल

परेड में भारत के सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का प्रदर्शन किया गया। जमीन से जमीन, जमीन से समुद्र, समुद्र से जमीन और हवा से जमीन पर मार करने वाले इसके कई वर्जन हैं।

 

 

आकाश एयर डिफेंस सिस्टम

परेड में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम भी दिखाया गया। यह कम दूरी का जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। इसे हमला करने आ रहे लड़ाकू विमान, मिसाइल, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और अन्य हवाई खतरों को खत्म करने के लिए बनाया गया है।

 

 

पिनाका रॉकेट सिस्टम

पिनाका रॉकेट सिस्टम भारतीय सेना का प्रमुख हथियार है। शुरुआत में इसका रेंज करीब 40 किलोमीटर था। इसे बढ़ाकर 75 किलोमीटर किया गया है। एक लॉन्चर में 12 रॉकेट लोड होते हैं। इन्हें मात्र 44 सेकंड में फायर किया जा सकता है। ऐसा करने पर 700x500 मीटर क्षेत्र में सबकुछ खत्म हो जाएगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
डेढ़ साल काम करके 4 लोगों ने तैयार की 4 साड़ी, होश उड़ा देगी एक साड़ी की कीमत
283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
'यदुवंश का विनाश निकट है', अखिलेश यादव-कांग्रेस विधायक के बयान पर भयंकर गुस्से में संत समाज