गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व करेगा भारतीय वायुसेना का ये जांबाज, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट टाइमिंग बदली

गणतंत्र दिवस समारोह पर विंग कमांडर विपुल गोयल इंटर सर्विस गार्ड की कमान संभालेंगे। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपन बनर्जी ने इस बात की जानकारी थी। इस दौरान राजपथ पर परेड के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रपति के अंगरक्षकों द्वारा उन्हें राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2020 11:48 AM IST

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस समारोह पर विंग कमांडर विपुल गोयल इंटर सर्विस गार्ड की कमान संभालेंगे। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपन बनर्जी ने इस बात की जानकारी थी। इस दौरान राजपथ पर परेड के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रपति के अंगरक्षकों द्वारा उन्हें राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी।

फ्लाइट्स का समय बदला गया

Latest Videos

26 जनवरी के चलते कई फ्लाइट्स् के समय में बदलाव किया गया है। वहीं 18 जनवरी, 20 से 24 जनवरी, 26 जनवरी को सुबह 10.35 AM से 12.35 PM तक विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ पर रोक रहेगी.

71 संगीतकार और तीन ड्रम मेजर शामिल होंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायुसेना मार्च की अगुवाई फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीकांत शर्मा और अन्य तीन अधिकारी करेंगे। वायुसेना बैंड की टुकड़ी में 72 संगीतकार और 3 ड्रम मेजर शामिल होंगे।

बजाई जाएंगी मार्शल धुनें

बैंड का नेतृत्व वारंट ऑफिसर अशोक कुमार करेंगे। वह एक निपुण ड्रम मेजर हैं। दर्शकों के लिए मंत्रमुग्ध धुनें बजाई जाएंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन