
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस समारोह पर विंग कमांडर विपुल गोयल इंटर सर्विस गार्ड की कमान संभालेंगे। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपन बनर्जी ने इस बात की जानकारी थी। इस दौरान राजपथ पर परेड के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रपति के अंगरक्षकों द्वारा उन्हें राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी।
फ्लाइट्स का समय बदला गया
26 जनवरी के चलते कई फ्लाइट्स् के समय में बदलाव किया गया है। वहीं 18 जनवरी, 20 से 24 जनवरी, 26 जनवरी को सुबह 10.35 AM से 12.35 PM तक विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ पर रोक रहेगी.
71 संगीतकार और तीन ड्रम मेजर शामिल होंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायुसेना मार्च की अगुवाई फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीकांत शर्मा और अन्य तीन अधिकारी करेंगे। वायुसेना बैंड की टुकड़ी में 72 संगीतकार और 3 ड्रम मेजर शामिल होंगे।
बजाई जाएंगी मार्शल धुनें
बैंड का नेतृत्व वारंट ऑफिसर अशोक कुमार करेंगे। वह एक निपुण ड्रम मेजर हैं। दर्शकों के लिए मंत्रमुग्ध धुनें बजाई जाएंगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.