Republic Day: आज राष्ट्रपति करेंगे देश को संबोधित; कल समारोह का 59 कैमरों से होगा लाइव टेलिकास्ट

गणतंत्र दिवस समारोह(Republic Day) की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind) देश को संबोधित करेंगे। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर 23 जनवरी से शुरू हो गया है। 30 जनवरी को इसका समापन होगा।

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस समारोह(Republic Day) की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind) देश को संबोधित करेंगे। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर 23 जनवरी से शुरू हो गया है। 30 जनवरी को इसका समापन होगा। गणतंत्र दिवस-2022 के अवसर पर वीरता पुरस्कार जवानों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी सूची आज जारी होगी। 'वीरता पुरस्कार' के अलावा पद्म पुरस्कारों-पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों का भी आज ऐलान हो सकता है। पद्म पुरस्कार देने की शुरुआत साल 1954 में की गई थी। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विजय चौक से लेकर लाल किले तक परेड के रास्ते पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां करीब 30 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण
अब जबकि भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष के उत्सव के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, दूरदर्शन द्वारा इस वर्ष के गणतंत्र दिवस का प्रसारण न केवल बड़े पैमाने पर होगा, बल्कि अनूठी विशेषताओं से लैस भी होगा। भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय वायु सेना 75 विमानों के विशाल बेड़े के विभिन्न करतबों के सीधे प्रसारण के साथ-साथ फ्लाई -पास्ट के नए पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के कवरेज के लिए तैनात 59 कैमरे और 160 से अधिक कर्मी राष्ट्रपति भवन से लेकर राजपथ से होते हुए इंडिया गेट पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक के पूरे खंड पर दूरदर्शन द्वारा किए गए विशाल प्रबंधों को दर्शाते हैं।

Latest Videos

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के सभी पहलुओं की सभी कोणों से त्रुटिरहित कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवंबर 2021 से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं। दूरदर्शन ने राजपथ पर राष्ट्रपति भवन के गुंबद से लेकर नेशनल स्टेडियम के गुंबद तक 59 कैमरे लगाए हैं। राजपथ पर 33 कैमरे, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, नेशनल स्टेडियम में 16 कैमरे और राष्ट्रपति भवन में 10 कैमरे लगाए गए हैं। लोगों को इस पूरे समारोह का विहंगम दृश्य दिखाने के लिए, दो 360 डिग्री कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से एक कैमरा राजपथ पर लगा है और दूसरा इंडिया गेट के शीर्ष पर। दोनों 360 डिग्री कैमरों के दृश्य डीडी नेशनल यूट्यूब चैनल पर दो अलग-अलग स्ट्रीम के माध्यम से लगातार लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे।

यहां देखें- https://www.youtube.com/watch?v=SWWpb9ZDUII&list=PLUiMfS6qzIMx0yBaj1nzjLevzheuTOcc_&index=3

परेड करती टुकड़ियों और फ्लाई-पास्ट की हर मिनट की गतिविधि को दर्ज करने के लिए, दूरदर्शन ने 5 जिमी जिब्स, 100एक्स और 86एक्स टैली लेंस के संयोजन, 15 से अधिक वाइड एंगल लेंस, एबैकस लेंस आदि तैनात किए हैं। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और इंडिया गेट के बीच सजे हुए राजपथ के लुभावने दृश्यों को दिखाने के लिए एक कैमरा 120 फीट की ऊंचाई वाले हाइड्रोलिक क्रेन पर रखा गया है। प्रेसिडेंशियल एनक्लोजर और राजपथ पर रिमोट से नियंत्रित होने वाले विशेष पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं।

यहां देखें- https://www.youtube.com/watch?v=7EsU3zKZ7u4&list=PLUiMfS6qzIMx0yBaj1nzjLevzheuTOcc_&index=2

सभी प्रमुख स्थानों को डार्क फाइबर ऑप्टिकल कनेक्टिविटी, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बैकपैक कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़कर इस पूरे कवरेज को एकीकृत किया गया है। जमीन से प्रभावी कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, दूरदर्शन ने राजपथ पर एक अस्थायी प्रोडक्शन कंट्रोल रूम बनाया है।

उच्च श्रेणी के दृश्यों (हाई डेफिनिशन विजुअल्स) को एनिमेटेड ग्राफिक्स और प्रसिद्ध कमेंटेटरों,  जोकि इस समारोह के हर विवरण को विस्तार से बतायेंगे, के माध्यम से और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा। समावेशी कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, डीडी न्यूज आखों देखा हाल (कमेंट्री) को सांकेतिक भाषा में व्याख्या के माध्यम से भी प्रसारित करेगा।

यहां देखें-https://www.youtube.com/watch?v=YdPTWNlmbMA&list=PLUiMfS6qzIMx0yBaj1nzjLevzheuTOcc_&index=4

गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देश भर में दूरदर्शन के सभी चैनलों पर 26 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से शुरू होकर कर राजपथ पर होने वाले कार्यक्रमों के अंत तक किया जाएगा। यह सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज यूट्यूब चैनलों और न्यूजऑनएयर ऐप्प और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।

यहां देखें-https://www.youtube.com/playlist?list=PLUiMfS6qzIMx0yBaj1nzjLevzheuTOcc_

यह भी पढ़ें
Republic day : वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही मिलेगी परेड में एंट्री, जानें, क्या हैं गाइडलाइन
National Girl Child Day: पीएम मोदी, स्मृति ईरानी और अमित शाह ने किया tweet, बताया गौरव और स्वामिमान का प्रतीक
Beating Retreat Ceremony: एक हजार मेड इन इंडिया ड्रोन्स के साथ किया बीटिंग रिट्रीट का रिहर्सल, 29 को होगा शो

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh