आरबीआई का बड़ा फैसला: 2000 के नोट को वापस लिया जाएगा, इस तारीख तक बदलने का मौका

Published : May 19, 2023, 07:04 PM ISTUpdated : May 20, 2023, 12:17 AM IST
rbi announcement, rbi, bank holiday, corona pandemic

सार

जल्द ही इसका सर्कुलेशन बंद किया जाएगा। हालांकि, मौजूदा नोटों को बंद नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बाजार से दो हजार के सभी नोटों को वापस लिया जाएगा। जल्द ही इसका सर्कुलेशन बंद किया जाएगा। हालांकि, मौजूदा नोटों को बंद नहीं किया जाएगा। आरबीआई ने 30 सितंबर 2023 तक सभी लोगों से 2000 रुपये के नोटों को बदलने का निर्देश दिया है। 

एक बार में 20000 रुपये तक ही बदला जा सकेगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आदेश में कहा है कि 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट जो चलन में हैं, उसे बदला जा सकेगा। हालांकि, यह भी निर्देश जारी किया है कि एक बार में अधिकतम दस नोट यानी 20 हजार रुपये तक के नोट ही बदले जा सकेंगे। आरबीआई अब नए नोट 2000 वाले जारी भी नहीं करेगा।

नोटबंदी के बाद 2016 में मार्केट में आया था 2000 का नोट

दरअसल, 2000 रुपये के नोट नवम्बर 2016 में बाजार में आए थे। लेकिन पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद नए पैटर्न के 500 और 2000 रुपये के नोट आरबीआई ने जारी किए थे। लेकिन बाद में साल 2019 में रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट छापने बंद कर दिए थे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की 2016-17 से लेकर 2021-22 तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने 2016 से लेकर अब तक 500 और 2000 के कुल 6849 करोड़ करंसी नोट छापे थे। उनमें से 1,680 करोड़ से ज्यादा करंसी नोट सर्कुलेशन से गायब हैं। इन गायब नोटों की वैल्यू 9.21 लाख करोड़ रुपये है। इन गायब नोटों में नष्ट किए गए खराब नोट शामिल नहीं है।

इस वजह से आरबीआई ने नोटों को वापस लेने का लिया निर्णय

30 सितंबर 2023 तक दो हजार के नोट को बैंक में एक्सचेंज करना अनिवार्य है। एक बार में अधिकतम दस नोट को किसी भी बैंक में बदला जा सकता है। शुक्रवार को आरबीआई ने इस महत्वपूर्ण ऐलान को करने के साथ यह वजह भी बताई है कि उसने नोटों को वापस लेने का क्यों निर्णय लिया है। पढ़िए क्यों लिया आरबीआई ने नोटों को वापस लेने का निर्णय…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली