पेट की इस परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुए RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिंता की कोई बात नहीं, जल्द मिल सकती है छुट्टी।

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एसिडिटी की शिकायत थी।

रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने बताया है कि शक्तिकांत दास को 'एसिडिटी' के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके सेहत को लेकर 'चिंता की कोई बात' नहीं है। वह ठीक है। कुछ देर में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। सूत्र ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि गवर्नर के सेहत की निगरानी की जा रही है। अस्पताल की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

Latest Videos

शक्तिकांत दास के कार्यकाल को विस्तार देने पर विचार कर रही सरकार

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार आरबीआई गवर्नर के कार्यकाल को दूसरा विस्तार देने पर विचार कर रही है। ऐसा हुआ तो दास 1960 के दशक के बाद से सबसे लंबे समय तक आरबीआई प्रमुख रहने वाले व्यक्ति बन जाएंगे।

दिसंबर 2018 में आरबीआई के गवर्नर बनें थे शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 में आरबीआई के गवर्नर नियुक्त किए गए थे। उन्होंने हाल के दशकों में देखे गए सामान्य पांच साल के कार्यकाल को पहले ही पार कर लिया है। आरबीआई ने उनके नेतृत्व में मुद्रास्फीति के दबाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं सहित विभिन्न आर्थिक चुनौतियों का सामना किया है। गवर्नर दास ने एक इंटरव्यू में भारत की आर्थिक लचीलेपन पर भरोसा जताते हुए कहा था कि देश संरक्षणवाद, व्यापार युद्ध और भू-राजनीतिक तनाव सहित बाहरी झटकों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस