अनोखा पब: लड़कों की नो एंट्री, सिर्फ महिलाएं आती हैं यहां...

बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा में एक ऐसा पब खुला है जहाँ सिर्फ़ महिलाओं को एंट्री मिलती है। खाना, ड्रिंक्स, नेल आर्ट जैसी सुविधाओं वाला यह पब 'मिस एंड मिसेज' नाम से चर्चा में है।

आमतौर पर पब में लड़के-लड़कियां, दोस्त, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड भरे होते हैं। कुछ पब लड़की के साथ आने वाले लड़कों को मुफ़्त में एंट्री देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा पब भी है जहाँ सिर्फ़ लड़कियों को एंट्री मिलती है? जी हाँ, बेंगलुरु का यह पब महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए चलाया जाता है, जहाँ सिर्फ़ महिलाओं को ही आने की अनुमति है। यहाँ पुरुषों की एंट्री नहीं है. यहाँ महिलाएं ही पब चलाती हैं और अंदर का स्टाफ भी महिलाएं ही हैं. सिर्फ़ महिलाओं को एंट्री देने वाला ऐसा पब न सिर्फ़ बेंगलुरु में, बल्कि पूरे देश में पहला है.

यह पब बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा में स्थित है. 'मिस एंड मिसेज' नाम के इस पब में सिर्फ़ महिलाओं और युवतियों को ही एंट्री मिलती है. बाकी सभी पब की तरह यहाँ भी महिलाएं अपनी पसंद का खाना खा सकती हैं, और अगर उन्हें पीना पसंद है तो अपनी पसंद का ड्रिंक ऑर्डर कर मज़े कर सकती हैं. लेकिन यहाँ पुरुषों को एंट्री नहीं है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Latest Videos

'कर्ली टेल्स' नाम के इंस्टाग्राम पेज से यह वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पब की सुविधाओं के बारे में बताया है. 300 रुपये में आपको 2 घंटे तक अनलिमिटेड खाना और वाइन मिलेगी. इसके अलावा आप अपने नाखूनों पर नेल आर्ट भी करवा सकती हैं. सिर्फ़ नेल आर्ट का ही चार्ज लिया जाता है. यह ज़रूरी होने पर ही करवाया जा सकता है. इसके साथ ही आप यहाँ वाइन पीते हुए, फिक्स प्राइस में वेज या नॉन-वेज स्नैक्स खाते हुए अपने नाखूनों की देखभाल करवा सकती हैं.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसमें बताया गया है कि यह महिलाओं के लिए एक अच्छी जगह है, जहाँ अच्छा खाना, ड्रिंक्स, नेल सलून और लड़कों की नो एंट्री इस क्लब को खास बनाती है. कई लोगों ने इस पब के बारे में खुशी जताई है. एक यूजर ने लिखा, "मुझे इस पब में जाना है, कम से कम छेड़खानी करने वालों से तो छुटकारा मिलेगा." एक अन्य यूजर ने पूछा, "बिल कौन भरेगा?" इस पर महिलाओं ने उसे जवाब दिया, "लगता है आप अभी भी 90 के दशक में जी रहे हैं." कुछ महिलाओं ने बताया कि वे वहाँ जा चुकी हैं और यह लड़कियों के लिए एक अच्छी जगह है. एक लड़के ने लिखा, "लड़कों को बचाने के लिए शुक्रिया, शांति." एक अन्य ने लिखा, "अब पुरुष आराम से अपनी मर्ज़ी से पी सकते हैं और शांति से रह सकते हैं."

कुल मिलाकर, इस 'मिस एंड मिसेज' क्लब के बारे में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और वीडियो वायरल हो रहा है. इस पब के बारे में आपकी क्या राय है, कमेंट करके बताएं.

वीडियो यहाँ देखें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार