लाइव सुसाइड! पढ़ें आखिर कैसे 'मौत' से भी तेज पहुंच गई पुलिस

जयपुर में एक युवक ने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या का प्रयास किया। दोस्त की सूचना पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर युवक की जान बचाई।

फेसबुक पर लाइव वीडियो के दौरान एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। राजस्थान का रहने वाला यह युवक प्रेम में निराशा के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। घटना वाले दिन युवक ने बहुत अधिक शराब पी रखी थी और फेसबुक लाइव पर आकर उसने कहा कि वह मरने वाला है। इसके बाद उसने अपने गले में फंदा कस लिया। लेकिन, इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और युवक की जान बचाई।

यह घटना 23 नवंबर को राजस्थान के जयपुर में हुई। युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि वह मरने वाला है। इसे देख रहे उसके एक दोस्त ने साइबर सेल को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए युवक की जानकारी जुटाई और घटनास्थल पर पहुँचकर उसे बचा लिया। पुलिस ने युवक का 'फोन नंबर लोकेशन' ट्रेस करके उसे ढूंढा। इसके अलावा, वीडियो में दिख रहे कमरे की बारीकी से जांच करके पुलिस ने जयपुर के श्याम नगर इलाके के तीन होटलों से संपर्क किया। इसके बाद युवक जिस होटल में था, वहाँ पहुँचकर पुलिस ने उसे बचा लिया.

Latest Videos

स्वास्थ्य जांच के लिए युवक को सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने आत्महत्या करने के इरादे से ही एक दिन के लिए होटल का कमरा बुक किया था। मामले की आगे जाँच की जा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई लोगों ने देखा। याद रखें, आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है। 

(आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपको ऐसी भावनाएँ आ रही हैं, तो काउंसलिंग के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें: 1056, 0471- 2552056)

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा