18 और 20 मई को देश के सबसे संक्रमित जिलों के कलेक्टरों से बात करेंगे पीएम मोदी, सीएम भी रहेंगे मौजूद

Published : May 13, 2021, 10:30 AM ISTUpdated : May 13, 2021, 06:12 PM IST
18 और 20 मई को देश के सबसे संक्रमित जिलों के कलेक्टरों से बात करेंगे पीएम मोदी, सीएम भी रहेंगे मौजूद

सार

देश इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक्शन में हैं। वे लगातार कोरोना की समीक्षा कर रहे हैं। अब पीएम मोदी 18 और 20 मई के बीच देश के सबसे संक्रमित जिलों के कलेक्टरों से बात करेंगे। इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। 

नई दिल्ली. देश इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक्शन में हैं। वे लगातार कोरोना की समीक्षा कर रहे हैं। अब पीएम मोदी 18 और 20 मई के बीच देश के सबसे संक्रमित जिलों के कलेक्टरों से बात करेंगे। इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। 

18 मई को पीएम मोदी के साथ 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टर हिस्सा लेंगे।  वहीं, 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलों के कलेक्टर्स मौजूद रहेंगे। पहली राउंड की मीटिंग में बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल और हरियाणा शामिल होंगे। 

यह है कोरोना को हराने की रणनीति
जिन राज्यों के जिले कोरोना से अधिक प्रभावित हैं, उन्हें समूहों में बांटा गया है। पीएम अलग-अलग दिन एक-एक समूह से बात करके समीक्षा करेंगे। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल और हरियाणा शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक कलेक्टर महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल के 9, उत्तर प्रदेश के 4, राजस्थान के पांच, ओडिशा के 3 जिले और पुडुचेरी का 1 जिला शामिल किया गया है। मीटिंग में संक्रमण से निपटने में आ रही दिक्कतों, उनसे निपटने के सुझावों, वैक्सीनेशन आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।

अमेरिका के 57 सांसदों से लिखा बाइडेन को पत्र
उधर, अमेरिका के 57 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक पत्र लिखा है। इसमें कोरोना के खिलाफ लड़ रहे भारत का दी जा रही सहायता में बढ़ोतरी करने का अनुरोध किया है। बता दें कि भारत में कोरोना से अब तक 258,351 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 2,37,03,224 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय 37,06,082 एक्टिव केस हैं। हालांकि अब तक 1,97,28,797 लोग रिकवर हो चुके हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Video: बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?