आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस: नबन्ना अभियान में पीड़िता की मां घायल, पुलिस लाठीचार्ज

Published : Aug 09, 2025, 04:06 PM IST
rg kar

सार

RG Kar Rape Murder Case: आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में नबन्ना अभियान (Nabanna Abhiyan) के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में पीड़िता की मां घायल, सिर पर चोट और शंखा टूटी। घटना से राज्य की राजनीति में गरमाहट, न्याय की मांग तेज।

RG Kar Rape Murder Case: कोलकाता में पिछले साल हुए आरजी कर हॉस्पिटल (RG Kar Hospital) डॉक्टर रेप-मर्डर केस की बरसी पर पीड़िता के माता-पिता ने शनिवार को नबन्ना अभियान (Nabanna Abhiyan) निकाला। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात और न्याय की मांग को लेकर निकली इस रैली में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर टकराव हुआ।

लाठीचार्ज में घायल, सिर पर चोट

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि नबन्ना की ओर बढ़ते समय पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। उनका कहना था कि हमें क्यों रोका जा रहा है? हम सिर्फ सचिवालय जाकर अपनी बेटी के लिए न्याय मांगना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: शशि थरूर ने चुनाव आयोग के ‘वोट फ्रॉड’ आरोप पर साफ किया अपना स्टैंड, BJP-ECI पर बढ़ा सियासी टकराव

अदालत की अनुमति के बावजूद रोका गया मार्च

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि अदालत से रैली की अनुमति मिलने के बावजूद पुलिस ने उन्हें मार्च में शामिल होने से रोका। उन्होंने कहा कि यह सरकार की ओर से न्याय की मांग को दबाने की कोशिश है।

देश को झकझोर देने वाला मामला

पिछले साल आरजी कर हॉस्पिटल में एक युवा डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या की वारदात ने पूरे देश को हिला दिया था। डॉक्टरों ने देशभर में हड़ताल और प्रदर्शन किए थे। इस साल जनवरी में सिविक वॉलंटियर संजय रॉय (Sanjay Roy) को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में हाईकोर्ट के जांच पर सीबीआई जांच हुई। हालांकि, शुरूआत में सीबीआई ने गैंगरेप की ओर इशारा किया लेकिन काफी दिनों तक चली जांच के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने भी कोलकाता पुलिस की ही जांच रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए एकमात्र आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: गेम चेंजर साबित हुआ S-400, खौफ इतना कि पास न आ सके पाकिस्तानी विमान

CBI जांच पर असंतोष

पीड़िता के माता-पिता का मानना है कि जांच में कई अहम पहलू छूट गए हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में सीबीआई प्रमुख प्रवीण सूद (Praveen Sood) से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर की और मामले की गहराई से जांच की मांग की।

नबन्ना तक पहुंचने से पहले कड़ी सुरक्षा

कोलकाता और हावड़ा में नबन्ना जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने भारी सुरक्षा तैनात की थी। अनुमान था कि रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे जिसके चलते जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?