
S-400 Air Defence System: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सेनाओं ने दुनिया को दिखा दिया था कि हमला करना हो या अपनी रक्षा, भारत किस कदर सक्षम है। बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने गेम चेंजर रोल निभाया। इसके डर से पाकिस्तानी लड़ाकू विमान करीब आने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, "हमें पता था कि वे जवाबी हमला करेंगे। बचाव के लिए पहले से प्लान तैयार था। हमारे एयर फोर्स स्टेशन खतरे में थे। उन्होंने (पाकिस्तान) ज्यादातर इनपर अटैक किए। हम तैयार थे कि अगर हमला हुआ तो जवाब देना है। इंतजार नहीं करना है। पाकिस्तान ने न सिर्फ ड्रोन, बल्कि कुछ लंबी दूरी के हथियारों (मिसाइल) से भी हमला करने की कोशिश की।"
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि S-400 सिस्टम की अधिक रेंज के चलते पाकिस्तानी एयर फोर्स बालाकोट जैसा काम भी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा,
उनके लड़ाकू विमानों ने हमारी सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार काम किया। S-400 सिस्टम, जिसे हमने हाल ही में खरीदा है, उसने गेंम चेंजर रोल निभाया। इस सिस्टम का रेंज इतना अधिक है कि पाकिस्तान के विमान लंबी दूरी तक मार करने वाले अपने ग्लाइड बमों को लॉन्च नहीं कर सके। वे इस सिस्टम में सेंध नहीं लगा सके।
यह भी पढ़ें- 'हमने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट को खाक में मिलाया', ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख का बयान
उन्होंने कहा, "6-7 मई की रात भी एयर डिफेंस सिस्टम ने तय किया कि पाकिस्तान जवाबी हमला नहीं कर सके। बालाकोट के समय पाकिस्तान के लड़ाकू विमान करीब आ गए थे। उन्होंने आर्मी एरिया के बेहद करीब बम गिराए। इस बार हम जमीन से हवा में मार करने वाले अपने हथियार इस्तेमाल करने के लिए तैयार थे। शुरुआत में हमने देखा था कि पाकिस्तानी एयरफोर्स बड़े पैमाने पर जवाबी हमला करने की तैयारी में है। जब हमारी तरफ से जमीन से पहली मिसाइल फायर की गई, हमने देखा कि अचानक पाकिस्तानी विमानों का जमावड़ा हट गया।"
S-400 रूसी एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे दुनिया के सबसे ताकतवर जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम में से एक माना जाता है। यह सिस्टम कई तरह के मिसाइल फायर करता है। रेंज 400km तक है। इससे लड़ाकू विमान से लेकर मिसाइल तक, हर तरह के हवाई खतरे को रोका जा सकता है। S-400 के रडार का रेंज 600km है। इसका मतलब है कि S-400 से पूरे पाकिस्तान पर नजर रखी जा सकती है। उसके विमानों को भारत की सीमा के पास आने से पहले ही तबाह किया जा सकता है।