एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया है कि इंडियन एयर फोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कम से कम पांच पाकिस्तानी फाइटर जेट मार गिराए थे। 300 km की दूरी से एक बड़े विमान को निशाना बनाया था।
Pakistani Fighter Jet Killed: 7-10 मई 2025 तक चले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। यह जानकारी वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने दी है। बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बातें की। कहा,
हमने पक्के तौर पर कम से कम 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। एक बड़ा विमान नष्ट किया गया। यह या तो ELINT (Electronic Intelligence) विमान या AEW&C विमान हो सकता है। इसे करीब 300km दूर से मारा गया। यह वास्तव में अब तक की सबसे बड़ी सतह से हवा में मार करने वाली घटना है, जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं।
जैकोबाबाद एयर फील्ड में F-16 लड़ाकू विमान का हैंगर उड़ाया
वायुसेना प्रमुख ने कहा, "पाकिस्तान के शाहबाज जैकोबाबाद एयर फील्ड पर बड़ा हमला किया गया। यहां F-16 लड़ाकू विमान का एक हैंगर है। इसका आधा हिस्सा खत्म हो गया। मुझे यकीन है कि उस समय हैंगर में कुछ विमान होंगे, जिन्हें नुकसान हुआ होगा। हम मुरीद और चकलाला जैसे कम से कम दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को तबाह करने में सफल रहे। कम से कम छह रडार नष्ट हुए। इनमें से कुछ बड़े और कुछ छोटे थे। हमें उस AEW&C हैंगर में कम से कम एक AEW&C तथा कुछ F-16 विमानों के होने का संकेत मिला है। यहां रखरखाव चल रहा है।"
हम बालाकोट के भूत से निपटने में सक्षम थे
ऑपरेशन सिंदूर के तहत इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद 9 आतंक के अड्डों पर हवाई हमला किया। इसकी लाइव फुटेज जुटाई। एयरफोर्स ने दिखाया कि कहां हमला हुआ और कितना नुकसान हुआ। इसके बारे में एपी सिंह ने कहा,
बालाकोट में हम अंदर से कुछ भी हासिल नहीं कर सके। दुर्भाग्य से, अपने ही लोगों को यह बताना बड़ा मुद्दा बन गया कि हमने क्या हासिल किया। हमारे पास अंदर क्या हुआ था, इसकी खुफिया जानकारी थी। हमारे पास मानवीय खुफिया जानकारी थी, जिससे हमें अंदर की बहुत स्पष्ट तस्वीर मिलती थी कि कितना बड़ा नुकसान हुआ है। बहुत सारे आतंकवादी मारे गए, लेकिन हम अपने लोगों को यह विश्वास नहीं दिला सके कि देखो, हमने वह हासिल कर लिया है। इसलिए मुझे खुशी है कि इस बार हम बालाकोट के उस भूत से निपटने में सक्षम थे। हम दुनिया को यह बताने में सक्षम थे कि हमने क्या हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: गेम चेंजर साबित हुआ S-400, खौफ इतना कि पास न आ सके पाकिस्तानी विमान
क्यों हुआ था ऑपरेशन सिंदूर?
बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 पर्यटक मारे गए थे। इंडियन एयरफोर्स ने 6-7 मई की रात POK और पाकिस्तान में मौजूद आतंक के 9 अड्डों पर हवाई हमला कर इसका बदला लिया था। इसके बाद 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी।
