रिया जिस भाई की पढ़ाई के लिए हो रही थीं परेशान, उसने ही सुशांत के हाउस मैनेजर को ड्रग डीलर्स से मिलवाया

Published : Sep 02, 2020, 11:52 AM ISTUpdated : Sep 02, 2020, 12:04 PM IST
रिया जिस भाई की पढ़ाई के लिए हो रही थीं परेशान, उसने ही सुशांत के हाउस मैनेजर को ड्रग डीलर्स से मिलवाया

सार

सुशांत केस में बड़ा खुलासा हुआ है। एनसीबी को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती का ड्रग पेडलर्स से कनेक्शन का सबूत मिला है, जो शोविक को मुंबई में ड्रग पेडलर्स के लिंक को उजागर करता है और उसने (शोविक) उन्हें सैमुअल मिरांडा से मिलवाया।  

मुंबई/नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक के खिलाफ एनसीबी को बड़ा सबूत मिला है। यह सबूत कॉल डिटेल्स और चैट से मिला। चैट के मुताबिक, रिया के भाई शोविक ने ड्रग पेडलर जैद के बारे में बताया। बता दें कि एनसीबी ने जैद को गिरफ्तार कर लिया है। यह चैट सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा का है, जिसे 17 मार्च 2020 को किया गया। बता दें कि रिया ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत केस में जिस तरह से उनके भाई शोविक को फंसाया जा रहा है उससे उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अब वह कहीं पर अपनी क्लास भी नहीं कर पाएगा।

ड्रग पेडलर ने कहा, हां शोविक को जानता हूं  
एनसीबी ने मंगलवार को मुंबई के दो बड़े ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया, जिन्होंने कबूल किया कि वे शोविक चक्रवर्ती को जानते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शोविक के ड्रग सप्लाई भी की गई। ड्रग सप्लाई करने वाला मिडिलमैन बारित को भी एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है।

कॉल रिकॉर्ड्स और चैट से हुआ खुलासा
एनसीबी ने कॉल रिकॉर्ड और चैट को खंगाला, जिसमें सैमुअल मिरांडा का संपर्क ड्रग डीलर जैद से था, जिसे शोविक ने बात की थी। शोविक ने ही सैमुअल से ड्रग डीलर जैद का नंबर शेयर किया।  

- इसके अलावा जैद ने खुलासा किया कि उसे नकद में एक निश्चित राशि का भुगतान किया गया था और ड्रग्स को दो व्यक्तियों को सौंप दिया था जो उससे ड्रग्स लेने आए थे। 

17 मार्च को जैद और सैमुअल मिरांडा के बीच बात हुई
17 मार्च को जैद और सैमुअल मिरांडा के बीच बातचीत हुई थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को जैद नाम के एक कथित ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी ड्रग्स तस्करी के मामले में लिंक है, जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ा है।

जैद को अदालत में किया जाएगा पेश
सूत्रों ने बताया, जैद ने बासित नाम के एक अन्य व्यक्ति के नाम का खुलासा किया था जो रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक के संपर्क में था। जैद को अदालत में पेश किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि मामले में यह बड़ी सफलता हासिल करने के बाद एनसीबी जल्द ही रिया और शोविक को पूछताछ के लिए तलब करेगी। 

एनसीबी ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
एजेंसी ने ड्रग्स की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था और समझा जाता है कि जैद के खिलाफ सुराग उनसे पूछताछ के बाद आया था। एनसीबी, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया की जांच कर रही है, उसकी कथित चैट के लीक होने और प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सबूत सौंपे। 

- मुंबई और दिल्ली में छापे में 3.5 किलोग्राम मारिजुआना भी जब्त किया गया है। एनसीबी ने मुंबई पुलिस को ड्रग नेक्सस में कथित रूप से शामिल 18 लोगों की एक लिस्ट भी सौंपी। इस बीच गोवा स्थित होटल व्यवसायी गौरव आर्य से प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की गई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग