रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को सुनवाई, तब तक भायखला जेल में ही रहना होगा

Published : Sep 09, 2020, 04:07 PM ISTUpdated : Sep 10, 2020, 05:08 PM IST
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को सुनवाई, तब तक भायखला जेल में ही रहना होगा

सार

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी। रिया के वकील सतीश मणेशिंदे ने इस बात की जानकारी दी। रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भायखला जेल भेज दिया गया है। रिया की एनडीपीएस एक्ट की धारा 16/20 के तहत गिरफ्तारी हुई है और अब 22 सितंबर तक भायखला जेल में रहेंगी। 

नई दिल्ली/मुंबई. रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी। रिया के वकील सतीश मणेशिंदे ने इस बात की जानकारी दी। रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भायखला जेल भेज दिया गया है। रिया की एनडीपीएस एक्ट की धारा 16/20 के तहत गिरफ्तारी हुई है और अब 22 सितंबर तक भायखला जेल में रहेंगी। कल ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री को गिरफ्तार किया था।

एनसीबी सेल में कटी रिया की रात
रिया ने मंगलवार की रात एनसीबी के सेल में काटी। उनकी ओर से आज फिर जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी। इससे पहले उनकी एक याचिका मंगलवार शाम को खारिज हो गई थी। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।  

रिया समेत 7 लोग हुए गिरफ्तार
सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल से जांच कर रही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती सहित, सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शौविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। 

कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। उनके अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा है। जबकि इस मामले में कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई।

14 जून की हुई थी सुशांत की मौत
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, सुशांत के करीबी और परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। इसी को लेकर सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में मामला दर्ज कराया था। इसी शिकायत के आधार पर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी।

 

 

Rhea के Mobile से Leaked हुआ Sushant का Video, बेबस दिखा Actor

"

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम