भारत की GDP के 10% के बराबर है देश के 25 अमीरों की संपत्ति, एक साल में बढ़े इतने अरबपति

आईआईएफएल (IIFL) वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसमें भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन के नाम भी शामिल हैं। अनिल अंबानी के अलावा भारत में तेजी से बढ़ रहे अमीरों के नाम भी दिए गए हैं।

मुंबई: आईआईएफएल (IIFL) वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसमें भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन के नाम भी शामिल हैं। अनिल अंबानी के अलावा भारत में तेजी से बढ़ रहे अमीरों के नाम भी दिए गए हैं। ये खबर अपने आप में बड़ी दिलचस्प है क्योंकि देश के 25 अमीरों की संपत्ति  देश की (जीडीपी) के दस प्रतिशत के बराबर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवीं बार सबसे अमीर इंडियन बने हैं। अंबानी के बाद लंदन के एसपी हिंदुजा दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और तीसरे नंबर पर  विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं। इस पूरी लिस्ट के साथ चौंकाने वाली खबर ये है कि देश में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है 

एक साल में हुआ 122 अमीरों की बढ़ोत्तरी

Latest Videos

इस बार 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है जबकि पिछले साल 2018 में यह संख्या 831 थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के टॉप 25 अमीरों की कुल संपत्ति का मूल्य भारत की (जीडीपी) के दस प्रतिशत के बराबर है। वहीं 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने वाले 953 अमीरों की कुल संपत्तियां देश के जीडीपी के 27 प्रतिशत के बराबर हैं।

टॉप 10 की लिस्ट में 94,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उदय कोटक छठे, 88,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ साइरस एस पूनावाला सातवें, 76,800 करोड़ रुपये के साथ साइरस पल्लोनजी मिस्त्री 8वें, 76,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शापोरजी पल्लोनजी नौवें और 71,500 करोड़ रुपये के साथ दिलीप सांघवी दसवें स्थान पर हैं।

मुंबई में रहते हैं सबसे ज्यादा अमीर

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि देश में किस राज्य में ज्यादा अमीर लोग रहते हैं। 246 यानी 26 प्रतिशत अमीर भारतीय मुंबई में रहते हैं। दिल्ली में 175 अमीरों का निवास है जबकि बेंगलुरु में 77 अमीर भारतीय रहते हैं। इस सूची में 82 भारतीय (NRI)भी हैं। इनमें से 76 प्रतिशत ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है। एनआरआई के लिए पसंदीदा देश अमेरिका है। अमेरिका में 31 अमीर भारतीयों का निवास है। उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में हैं।

सबसे कम उम्र के अमीर

ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल 7,500 करोड़ रुपये की संपदा के साथ सबसे कम 25 साल के अरबपति हैं। वह अपने दम अमीरों की इस लिस्ट में पहुंचे हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज की 37 वर्षीय रोशनी नडार सबसे अमीर भारतीय महिला हैं।  उनके बाद गोदरेज समूह की स्मिता वी कृष्णा (68) का नंबर आता है। उनकी कुल संपदा 31,400 करोड़ रुपए है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी