बछड़े का शव हटाने वाले को गाय मान बैठी हत्यारा, 2 हफ्ते बाद दिखा तो बीच सड़क कर दिया हमला

Published : Nov 16, 2019, 06:29 PM IST
बछड़े का शव हटाने वाले को गाय मान बैठी हत्यारा, 2 हफ्ते बाद दिखा तो बीच सड़क कर दिया हमला

सार

आंध्र प्रदेश में एक गाय ने रिक्शेवाले पर हमला कर दिया, लेकिन हमले के पीछे की वजह हैरान करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो हफ्ते पहले गाय के बछड़े की मौत हो गई थी, जिसके शव को वही रिक्शेवाला उठाकर ले गया था।

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश में एक गाय ने रिक्शेवाले पर हमला कर दिया, लेकिन हमले के पीछे की वजह हैरान करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो हफ्ते पहले गाय के बछड़े की मौत हो गई थी, जिसके शव को वही रिक्शेवाला उठाकर ले गया था।

दो हफ्ते बाद उस रिक्शेवाले को फिर से देखा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो हफ्ते के बाद जब गाय ने फिर से उस रिक्शेवाले को देखा तो उसपर टूट पड़ी। उसपर मछलीपटनम बस स्टेशन पर सींग से धक्का मार दिया। स्थानीय लोग इस बात से हैरान थे कि गाय को उस शख्स का चेहरा दो हफ्ते बाद भी कैसे याद था।

सड़क हादसे में हुई थी बछड़े की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क हादसे में बछड़े की मौत हुई थी। तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी थी, लेकिन जब गाय ने उस रिक्शेवाले पर हमला किया, तो देखने वालों को यही लगा कि गाय उस रिक्शेवाले को बछड़े का कातिल समझ उससे बदला ले रही थी।  
 

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल