PM Modi ने कर्नाटाक के कलबुर्गी में रोड शो किया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी को देखने लिए लाखों की भीड़ उमड़ी।
बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दल पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के स्टार प्रचारक राज्य में रोड शो कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को राज्य में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने होसपेट में एक जनसभा की और अब वह कलबुर्गी में रोड शो किया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी को देखने लिए लाखों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए। बता दें कि कलबुर्गी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गढ़ माना जाता है।
रैली के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब देश पर संकट आया है, कांग्रेस और JDS के नेताओं ने उस संकट पर भी राजनीति की है, लेकिन BJP की सरकार ने संकट के समय पर हजारों करोड़ रुपये खर्च कर हर भारतीय को कोरोना के मुफ्त टीके लगाए।
कांग्रेस का तुष्टिकरण भाजपा के संतुष्टिकरण से हारा
पीएम मोदी ने कहा कि लिंगायत, बंजारा, लंबानी समाज, कुर्बा समाज की समस्याएं वर्षों से लंबित थी। भाजपा सरकार ने पहली बार इनकी बस्तियों को गांव की पहचान दी। कांग्रेस का तुष्टिकरण आज भाजपा के संतुष्टिकरण की नीति से हार चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो विकास से जुड़ा कोई मुद्दा है और न ही कोई विजन। इसलिए, वे इस चुनाव प्रचार में नीचे गिर गए हैं।
विजयनगर के होसपेट में भी की रैली
इससे पहले पीएम मोदी ने विजयनगर के होसपेट में रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। कांग्रेस ने मंगलवार को जारी अपने घोषणापत्र में बजरंग दल जैसे संगठन पर बैन (Ban on Bajrang Dal) लगाने का वादा किया है।
नरेंद्र मोदी ने इसके लिए कांग्रेस को निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री ने कहा, "आज मैं यहां हनुमान जी की पवित्र भूमि पर आया हूं। मेरे लिए हनुमान जी की पवित्र भूमि को नमन करना बहुत बड़ा सौभाग्य है। लेकिन दुर्भाग्य देखिए, जब मैं आज हनुमान जी की पवित्र भूमि को प्रणाम करने आया हूं उसी समय, कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बजरंग बली को ताले में बंद करने का निर्णय किया है।
पहले प्रभु श्री राम को ताले में बंद किया। अब जय बजरंग बली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंग बली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।"