वैश्विक आंदोलन बन रहा RISC-V, अग्रणी भूमिका निभाएंगे भारत के युवा: राजीव चंद्रशेखर

प्रधानमंत्री द्वारा सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का शुभारंभ किए जाने के एक साल बाद, प्रसिद्ध चिप्स डिजाइनर जिम केलर के टेनस्टोरेंट ने भारत में दफ्तर खोला है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसका स्वागत किया।

बेंगलुरु। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि RISC-V का उपयोग करने वाले भारतीय स्टार्टअप्स के पास उत्पादों, उपकरणों और एआई समाधानों को विकसित करने के जबरदस्त अवसर हैं। टेंस्टोरेंट जैसी वैश्विक कंपनियां इसमें सहयोग को लेकर अभिरुचि दिखा रही हैं।

राज्यमंत्री यहां टेंस्टोरेंट द्वारा ‘नर्ड्स टॉकिंग टू नर्ड्स’ विषय पर आयोजित RISC-V टेक्नोलोजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। RISC-V इंस्ट्रक्शन सेट आर्किटेक्चर (आईएसए) का खुला स्रोत है। आज खासतौर से उभरते और तेजी से विकसित हो रहे एआई समाधानों को लेकर इसका उपयोग इनोवेशन के लिए तेजी से होने लगा है।

Latest Videos

वैश्विक आंदोलन बनता जा रहा है RISC-V

राज्यमंत्री ने कहा, “आरआईएससी-वी एक वैश्विक आंदोलन बनता जा रहा है। भारत के युवा भारतीय उत्पाद, उपकरण और एआई समाधान विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के लिए यह बेहद दिलचस्प दौर है और अगले पांच साल में नए जियोपोलिटिक्स और नए टेलेंट पूलों का महत्व बढ़ेगा। यह युवा भारतीयों और नए स्टार्टअप्स के लिए नए उत्पादों, नए उपकरणों और नए समाधानों को बनाने और विकसित करने का अवसर है।

यह भी पढ़ें- अभी तिहाड़ जेल ही रहेगा AAP नेता सत्येंद्र जैन का पता, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार, बताई यह वजह

खुद चिप डिजाइनर रहे राजीव चंद्रशेखर ने दिग्गज चिप्स डिजाइनर जिम केलर द्वारा भारत में उनके स्टार्टअप टोंस्टोरेंट का ऑफिस खोलने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पहले सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस के लॉन्च किए जाने के एक साल के भीतर जिम केलर जैसे वैश्विक सेमीकॉन नेता भारत आ रहे हैं और देश में भविष्य के डिजाइन स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहे हैं। आरआईएससी-वी का समय और स्थान भारत है। बेंगलुरु आरआईएससी-वी इनोवेशन का प्रमुख केंद्र है।"

यह भी पढ़ें- Chennai Airport के T-2 बिल्डिंग की भव्य इनसाइड PHOTOS, बनाने में खर्च हुए हैं 1260 करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute