नंगे पैर-घुटनों के बल क्यों बैठ गए PM ऋषि सुनक, G20 से आई दिल छू लेने वाली यह खास तस्वीर

जी20 समिट के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunka Sheikh Hasina Photo Viral) की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लेकिन सबसे खास तस्वीर को लोग दिल से पसंद कर रहे हैं।

Rishi Sunak-Sheikh Hasina Photo. G20 Summit के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वे घुटनों के बल बैठकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि उस वक्त ब्रिटिश पीएम नंगे पैर हैं और वे बेहद तल्लीनता से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से बातचीत कर रहे हैं। यह फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों का दिल जीत रही है।

ब्रिटिश पीएम की उदारता की हो रही चर्चा

Latest Videos

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ घुटनों के बल बैठकर बातचीत करते ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग उनकी उदारता और सहजता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने जी20 समिट में हिस्सा लिया है, जिसका रविवार को समापन किया गया। यह फोटो दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान की है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में ऋषि सुनक नंगे पैर घुटनों के बल बैठे हैं, जबकि शेख हसीना कुर्सी पर बैठकर उनसे बात कर रही हैं।

 

 

कैसे हो रही है ऋषि सुनक की तारीफ

सोशल मीडिया पर लोग ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तारीफ कर रहे हैं। यूजर ने लिखा कि यह प्रधानमंत्री हैं, जिनमें जरा सा भी अहंकार नहीं है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि बांग्लादेश की महिला प्रधानमंत्री से बात करने के लिए ब्रिटेन जैसे देश का पीएम कैसे घुटनों के बल बैठ गया है। दूसरे यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही प्यारी तस्वीर है और सुनक बहुत ही जेंटलमैन व्यक्ति हैं।

 

 

पत्नी के साथ अक्षरधाम पहुंचे थे ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कुछ और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वे रविवार की सुबर पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए गए हैं। वहां पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं और लोगों ने ऋषि सुनक की सादगी की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें

हैदराबाद हाउस में सउदी अरब के क्राउन प्रिंस से मिलेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा