लिपिस्टिक और बॉब-कट हेयर स्टाइल वाली महिलाएं ही संसद में पहुंचेंगी...राजद नेता के विवादित बयान से गरमाई राजनीति

Published : Sep 30, 2023, 06:26 PM IST
Bihar election result: RJD's Abdul Bari Siddiqui lost the election, gave a controversial statement about PM Modi

सार

राजद नेता बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे गांव की महिलाओं को कोई फायदा नहीं होगा, ओबीसी को भी वंचित कर दिया गया है।

Abdul Bari Siddiqui controversial comment: महिला रिजर्वेशन बिल पर राजद के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्धिकी ने विवाद बयान देकर राजनीति गरमा दी है। सिद्धिकी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल लागू होने पर लिपिस्टिक और बॉब-कट हेयर स्टाइल वाली महिलाएं आगे आएंगी। उन्होंने कहा कि इससे गांव की महिलाओं को कोई फायदा नहीं होगा, ओबीसी को भी वंचित कर दिया गया है।

राजद नेता बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही महिला आरक्षण के पक्ष में रही है लेकिन इसमें ओबीसी महिलाओं का भी कोटा तय होना चाहिए। अगर ओबीसी महिलाओं का कोटा तय नहीं हुआ तो यह कानून किसी काम का नहीं होगा। इस कानून का लाभ ग्रामीण महिलाओं को नहीं मिल सकेगा।

बीजेपी बोली-छोटी मानसिकता को उजागर किया

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता कौशल किशोर ने राजद नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी छोटी मानसिकता दिखाई है। यह उनकी छोटी मानसिकता का परिचायक है। जो महिलाएं चुनकर संसद में आ रही हैं, वे संविधान और कानून पढ़कर आ रही हैं। जनहित की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक कार में दो पहिए होते हैं, उसी तरह संसद और विधान सभा में महिलाएं और पुरुष मिलकर जनहित के कानून बनाएंगे और इस देश को विकसित भारत बनाने में मदद करेंगे।

झामुमो ने कहा महिलाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान

सिद्दीकी की टिप्पणी पर सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी असहमति जताई है। राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने आगाह किया कि ऐसे बयानों से महिलाओं को ठेस पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि हम आज 21वीं सदी में हैं। ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जिससे महिलाओं को ठेस पहुंचे। हम भी चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग की महिलाएं आगे आएं। हम महिला वर्ग में एससी, एसटी और ओबीसी महिलाओं के आरक्षण की भी बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले में बीजेपी ने चुनाव अभियान की कमान सौंपी, विपक्ष का आरोप-नफरत फैलाने का मिला इनाम

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला