लिपिस्टिक और बॉब-कट हेयर स्टाइल वाली महिलाएं ही संसद में पहुंचेंगी...राजद नेता के विवादित बयान से गरमाई राजनीति

राजद नेता बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे गांव की महिलाओं को कोई फायदा नहीं होगा, ओबीसी को भी वंचित कर दिया गया है।

Abdul Bari Siddiqui controversial comment: महिला रिजर्वेशन बिल पर राजद के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्धिकी ने विवाद बयान देकर राजनीति गरमा दी है। सिद्धिकी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल लागू होने पर लिपिस्टिक और बॉब-कट हेयर स्टाइल वाली महिलाएं आगे आएंगी। उन्होंने कहा कि इससे गांव की महिलाओं को कोई फायदा नहीं होगा, ओबीसी को भी वंचित कर दिया गया है।

राजद नेता बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही महिला आरक्षण के पक्ष में रही है लेकिन इसमें ओबीसी महिलाओं का भी कोटा तय होना चाहिए। अगर ओबीसी महिलाओं का कोटा तय नहीं हुआ तो यह कानून किसी काम का नहीं होगा। इस कानून का लाभ ग्रामीण महिलाओं को नहीं मिल सकेगा।

Latest Videos

बीजेपी बोली-छोटी मानसिकता को उजागर किया

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता कौशल किशोर ने राजद नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी छोटी मानसिकता दिखाई है। यह उनकी छोटी मानसिकता का परिचायक है। जो महिलाएं चुनकर संसद में आ रही हैं, वे संविधान और कानून पढ़कर आ रही हैं। जनहित की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक कार में दो पहिए होते हैं, उसी तरह संसद और विधान सभा में महिलाएं और पुरुष मिलकर जनहित के कानून बनाएंगे और इस देश को विकसित भारत बनाने में मदद करेंगे।

झामुमो ने कहा महिलाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान

सिद्दीकी की टिप्पणी पर सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी असहमति जताई है। राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने आगाह किया कि ऐसे बयानों से महिलाओं को ठेस पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि हम आज 21वीं सदी में हैं। ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जिससे महिलाओं को ठेस पहुंचे। हम भी चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग की महिलाएं आगे आएं। हम महिला वर्ग में एससी, एसटी और ओबीसी महिलाओं के आरक्षण की भी बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले में बीजेपी ने चुनाव अभियान की कमान सौंपी, विपक्ष का आरोप-नफरत फैलाने का मिला इनाम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News